New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/rzmXbEvgYolPTqBQ9hjF.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Gautam Gambhir :चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारेंगी। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो कोच गौतम गंभीर खिताबी मुकाबले में 11 शानदार खिलाड़ियों को उतारेंगे। इस दौरान वह फाइनल मैच में एक खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं। अब यह कौन सा खिलाड़ी है, जिसके बारे में कोच यह फैसला ले सकते हैं। आइए जानते हैं
दरअसल, भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं और पांचों में जीत दर्ज की है। इन 5 मैचों में भारत ने लगभग एक जैसी प्लेइंग 11 खेली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लेते हुए हर्षित राणा की जगह वरुण चरकवती को चुना। यानी कुल 4 स्पिनर एक साथ खेले। इस टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला था। लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है। चार स्पिनरों की जगह 3 स्पिनर खेल सकते हैं और कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है।
कुलदीप यादव की जगह हर्षित राणा को चुना जा सकता है। इसकी वजह आईसीसी नॉकआउट में कुलदीप का खराब प्रदर्शन है। पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में कुलदीप के बॉलिंग फिगर पर नजर डालें तो दोनों ही मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए थे। उससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन दिए थे। वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था। ऐसे में उन्होंने तीन मौकों पर खराब प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को फाइनल मैच में बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
अगर कुलदीप यादव बाहर बैठते हैं तो मुख्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे। दो तेज गेंदबाजों के तौर पर हर्षित राणा और मोहम्मद शमी खेलेंगे। आपको बता दें कि राणा ने पहले दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं। उन्हें साझेदारी तोड़ने वाले गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। वह पावरप्ले से लेकर मिडिल और डेथ ओवर तक हर जगह गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में वह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
ये भी पढ़िए : ICC नॉक-आउट में भीगी बिल्ली बन जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर कटवा रहा है नाक