BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट संस्था है. टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के बीसीसीआई (BCCI) दुनिया के किसी भी क्रिकेट बोर्ड से ज्यादा पैसे देती है. इसी वजह से भारतीय क्रिकेटर किसी भी दूसरे देश के क्रिकेटर्स से ज्यादा अमीर हैं. बोर्ड खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे इसलिए देता है कि वे वित्तिय रुप से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और अपना पूरा ध्यान खेल पर लगा सकें ताकि उनका प्रदर्शन बेहतर रहे. लेकिन बोर्ड की इस सुविधा का कुछ खिलाड़ी गलत इस्तेमाल करते हैं. एक सीनियर खिलाड़ी के बारे में ऐसी ही खबरें आ रही हैं.
BCCI को इस खिलाड़ी की 'ना'
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुरी तरह फ्लॉप रहे. वे 4 पारियों में 13, 35, 27, 29 बना पाए. पिछली 13 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. इस वजह से सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया और उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का आदेश दिया जिसे श्रेयस ने मना कर दिया है.
न खेलने के लिए बनाया बहाना
टीम इंडिया से ड्रॉप करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया था. लेकिन श्रेयस अय्यर ने खुद को इंजर्ड बताते हुए रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है. जबकि टीम से ड्रॉप होने से पहले मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था. इस तरह फिट होने के बाद भी श्रेयस द्वारा बीसीसीआई का आदेश की अवहेलना करना और रणजी ट्रॉफी न खेलना एक गलत फैसला है.
बोर्ड से लेते हैं करोड़ों रुपये
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीसीसीआई (BCCI) के घरेलू क्रिकेट खेलने के आदेश को जरुर मना कर दिया है लेकिन वे बोर्ड की सेंट्रल कांट्रैक्ट में शामिल हैं. वे बी कैटेगिरी में शामिल हैं और बोर्ड से सालाना 3 करोड़ रुपये लेते हैं. करोड़ों रुपये लेने के बावजूद बोर्ड का आदेश न मानना अय्यर की बड़ी गलती है और वे चोट की आड़ में खेल का अपमान कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें खिलाफ एक्शन हो सकता है. बोर्ड नया नियम लाने वाला है जिसके मुताबिक कोई बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट से दूर रहने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड के कांट्रैक्ट से साथ ही IPL के कांट्रैक्ट से भी अलग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- राजकोट में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ अब कभी नहीं देंगे मौका
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले गुजरात ने एक बार फिर बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान