Shreyas Iyer ने आखिर क्यों KKR को कहा अलविदा? हुआ चौंकाने वाला खुलासा, रखी थी अजीबो-गरीब डिमांड

Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आईपीएल ट्रॉफी विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है इसका भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा....

author-image
Nishant Kumar
New Update
shreyas iyer  KKR

Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने टीम में बरकरार रखे गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। ऐसे में देखा गया कि कई टीमों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिनमें कई टीमों के कप्तान भी शामिल थे। ऐसी ही एक टीम में आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आईपीएल ट्रॉफी विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। अब कोलकाता ने अय्यर को क्यों रिलीज किया है। इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

Shreyas Iyer मेगा नीलामी का होंगे हिस्सा

   Rohit sharma ,  virat kohli  , ind vs nz

कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया है। उन्होंने छह खिलाड़ियों सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने का फैसला किया है। वहीं  2022 से टीम का नेतृत्व कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटन नहीं किया गया हैं। श्रेयस  को कोलकाता ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है, तो वह इस साल की आईपीएल 2025 की नीलामी में दिखाई देंगे।

दिल्ली कैपिटल से जुड़ सकते हैं अय्यर 

   Rohit sharma ,  virat kohli  , ind vs nz

इस नीलामी में कई टीमें उन्हें साइन करने के लिए उत्सुक हो सकती हैं। उन पर भी दिल्ली कैपिटल्स की सबसे पहले नजर रहेगी। इसका कारण ये है कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर चुकी है। इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इन्साइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली अय्यर पर ऑक्शन में पैसे लुटा सकती है। 

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, 'ऐसी कई टीमें हैं जो अय्यर को टी20 बल्लेबाज के तौर पर नहीं चाहतीं, लेकिन उन्हें कप्तानी के तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ना चाहती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि दिल्ली इस खिलाड़ी पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। वे शायद अय्यर की बोली के लिए मैदान में उतरेंगे।'

दिल्ली कैपिटल्स से अय्यर ने आईपीएल में किया था डेब्यू

दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खरीद सकती है और उन्हें कप्तानी भी दे सकती है। दिल्ली के पास नीलामी के लिए 73 करोड़ की बड़ी रकम भी बची हुई है। अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 2021 तक इस टीम के लिए खेला। वह 2018 से 2020 तक इस टीम के नियमित कप्तान भी रहे

उनके नेतृत्व में दिल्ली 41 में से 21 मैच जीते हैं। उनके नेतृत्व में ही दिल्ली ने 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था। लेकिन उस समय उन्हें उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा क्योंकि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़िए : लाइव मैच में Sarfaraz Khan की इस हरकत पर भड़के अंपायर और कीवी बल्लेबाज, पहले लगाई फटकार, फिर रोहित से की शिकायत

shreyas iyer kkr Delhi Capitals IPL 2025