गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद कई क्रिकेटर्स के मन में वापसी आस जगी है. हालांकि, गंभीर ने अपने पहले टूर पर श्रीलंका के खिलाफ कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी का मौका भी दिया. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा भी है. जिसका हेड कोच से KKR का प्लेयर होने का पुराना कनेक्शन है.
वह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है. लेकिन, उससे पहले एक रिपोर्ट्स सामने आई, जिसमें उस खिलाड़ी की पोल खुल गई और इस वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगा. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Gautam Gambhir के चहेते की खुली पोल
- श्रीलंका के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अग्नी परीक्षा होगी.
- लेकिन, उससे पहले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
- बता दें कि अय्यर बाबू बुची टूर्नामेंट में खराब ल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं.
- श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इस पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह बना हुआ.
- क्योंकि उनकी पुरानी समस्या ने टीम की टेंशन बड़ा दी है. बता दें कि अय्यर चोटिल नहीं हुए बल्कि वह शॉर्ट गेंद पर शॉट आउट होना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.
- जिसकी वजह से उन्होंने एक बार फिर बाबू बुची टूर्नामेंट में शादारन उछास ङकी गेंदबाजी पर अपना विकेट गंवा दिया.
इस समस्या से कब उबर पाएंगे अय्यर
- श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) एक शानदार बल्लेबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, वह भी पंत की तरह अपनी कमजोरी को दूर नहीं कर पा रहे हैं.
- ऋषभ पंत अच्छा खेलते-खेलते खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से अपना विकेट गंवा देते हैं.
- जबकि अय्यर की शॉर्ट गेंद सबसे बड़ी कमजोरी है. वह शॉर्ट गेंद पर संघर्ष करते हुए दिखे हैं. यही कारण है कि पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक कुल 2 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं.
- अगर, श्रेयस अय्यर ने जल्द ही शॉर्ट बॉल पर आउट होने की अपनी कमजोरी दूर नहीं की तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
दिलीप ट्रॉफी में होगा बड़ा मौका
- भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) के पास एक सुनहरा मौका होगा.
- बता दें कि 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को इम्प्रैस करना चाहेंगे.
- अगर, इस घरेलू टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला नहीं चला तो अय्यर का WTC 2025 में भी सिलेक्शन खतरे में पड़ सकता है.
यहां देखें VIDEO
He is shreyas iyer in buchi babu tournament
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) August 30, 2024
When journalists asked him about his short bowling issue , he got angered and gave cryptic reply to journalist
But it’s been 4 years and still he is not able to play short bowling even on indian pitches #shreyasiyer pic.twitter.com/3vaW2qR0K1
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6.. LSG के बल्लेबाज में आई क्रिस गेल की आत्मा, छक्के-चौकों से जड़ डाले 97 रन, दुनिया रह गई दंग