IPL 2022 : Shreyas Iyer के अलावा ये 2 खिलाड़ी हैं अहमदाबाद के कप्तान बनने के दावेदार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, Shreyas Iyer

IPL 2022: आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद का श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाए जाने की अटकले जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा कि इनको बतौर कप्तान अहमदाबाद टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इनके अलावा कप्तान की रेस मे दो नाम और खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें अहमदाबाद टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी जा सकती है, ये तो लगभग तय है. लेकिन अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि अहमदाबाद का कप्तान कौन बनने वाला है?

Shreyas Iyer मिल सकती है अहमदाबाद की कमान ?

publive-image

आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को  बतौर कप्तान टीम में शामिल कर सकती है. श्रेयस अय्यर अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना जानते हैं. अय्यर ने साल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली टीम को पहली बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था.

अहमदाबाद की टीम उन्हें इसलिए भी चुन सकती हैं क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव हैं. जो अहमदाबाद टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने  दिल्ली कैपिटल्स को नए मुकाम पर पहुंचाया. 2018 में उन्होंने DC की कप्तानी संभाली और 2019 में 7 साल बाद टॉप-4 में पहुंचाया.

आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 87 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट और 31.7 के औसत से 2375 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज है. जिन्हें लखनऊ की टीम हरल हाल में अपनी टीम शामिल कर बैटिंग को और मजबूत करना चाहेगी.

डेविड वॉर्नर भी हैं कप्तानी के दावेदार

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल में अपनी एक अलग छाप छोड़ी हैं. इनके खेल को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है. इनकी बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है. हालांकि  सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर को अपनी टीम से विदा कर चुकी है. वॉर्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद ने 2016 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था.

ऐसे में  कयास लगाए जा रहे है कि अहमदाबाद टीम डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. अगर इनके आईपीएल आकड़ों पर नजर डालें, तो वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 41.59 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं.

एरोन फिंच पर भी फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं दांव ?

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार प्लेयर्स एरोन फिंच (Aaron Finch) को भी अहमदाबाद का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि ये टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तानी करते हैं. हाल ही में इन्होंने पहली बार अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीताया है. फिंच साल 2020 में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन 2021 के सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. अहमदाबाद टीम चाहेंगी कि फिंच की बदौलत उन्हें खिताबी जीत हासिल हो.

एरोन फिंच (Aaron Finch)  ने आईपीएल के में अबतक कुल 87 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2005 रन बनाए है. इस दौरान 14 अर्धशतक भी जमाए. एरोन फिंच एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं. जो अपनी काबिलियत के दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं. इस लिहास से अहमदाबाद की टीम इन्हें कप्तान बना सकती है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| श्रेयस अय्यर | Cricket Live Score

shreyas iyer david warner aaron finch