David Warner sehwag ipl 2022
David Warner sehwag ipl 2022

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज David Warner ने T20 World Cup 2021 में बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने और प्रभावशील प्रदर्शन के लिए David Warner को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अब सभी के जहन में ये सवाल आ रहा है कि IPL 2022 में वॉर्नर किस टीम से खेलते नजर आएंगे। इसपर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब दिया है।

नई फ्रेंचाइजी करेंगी David Warner को अप्रोच

David Warner
David Warner

David Warner फिलहाल तो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, लेकिन उनका IPL 2022 में ऑक्शन में उतरना तय ही है। अब सवाल उठता है कि वह किस टीम का हिस्सा बनेंगे। जब वीरेंद्र सहवाग से ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा है कि वह टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमों में से किसी एक की कप्तानी कर सकते हैं। सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,

‘अगले साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें भी टूर्नामेंट में खेलेंगी और उनके पास बाकी टीमों से पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगा, ऐसे में वह वॉर्नर को चुन सकती हैं। वॉर्नर के रूप में उन्हें सलामी बल्लेबाज और कप्तान मिल सकता है। दोनों में से एक टीम डेविड वॉर्नर को जरूर अप्रोच करेगी।’

David Warner ने टी20 विश्व कप में मचाया धमाल

टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 14 सालों का इंतजार खत्म करते हुए पहला टी20 विश्व कप जीत लिया। इस इवेंट को जिताने में टीम के सलामी बल्लेबाज David Warner का अहम योगदान रहा। बल्ले के साथ वॉर्नर ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 48.17 के औसत व 146.70 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाने में सफल रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए David Warner  को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

IPL 2022 में SRH के साथ रहना मुश्किल

David Warner-IPL 2022
David Warner

IPL 2021 का सफर David Warner के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा। पहले फेज में उनसे SRH ने कप्तानी छीन ली और फिर दूसरे फेज के शुरुआती मैचौं में रन नहीं निकले, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। वॉर्नर ने भी उस दौरान ऐसे संकेत दिए थे कि वह आने वाले सीजन में हैदराबाद का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। ऐसे में यदि वॉर्नर ऑक्शन में उतरते हैं, तो उन्हें मोटी रकम मिलना तय है।हालांकि वीरेंद्र सहवाग व कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली नई टीमें पहले ही उन्हें अपने साथ जोड़कर कप्तान नियुक्त कर सकती हैं।