पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने के एल राहुल के लिए बताया इन 2 खिलाड़ियों को खतरा
Published - 19 Sep 2019, 09:12 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में मात्र स्थान को छोड़कर सब सही है. वो स्थान है नंबर 4 का, इस नंबर पर नियमित खेलने वाला खिलाड़ी भारतीय टीम को नहीं मिल रहा है. अब भी इस स्थान के लिए टीम में तीन बड़े दावेदार मौजूद हैं. जिनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे हैं. अब इस बल्लेबाजी क्रम पर सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है.
सौरव गांगुली ने नंबर 4 के बल्लेबाजी क्रम पर बोला
भारत की टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए तीन बड़े दावेदारों के बारें में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में लिखा कि
" सबसे जरूरी बात यह है कि भारत अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की ओर ना देखे. पिछले विश्व कप से पहले उसे लेकर काफी शोर था और कभी कभी ये अच्छा नहीं होता."
उन्होंने आगे कहा कि
" टीम इंडिया को जरूरत है कि संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनें और उन्हें लगातार मौके दें क्योंकि घरेलू स्तर में फिलहाल काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. विराट, रोहित, धवन, हार्दिक और जडेजा ने अपनी पहचान बना ली है और अब युवा खिलाड़ियों के टीम को अगले स्तर पर ले जाने की बारी है."
युवा खिलाड़ियों को मिल रहे मौके पर बोले सौरव गांगुली
नए खिलाड़ियों को टी20 टीम में मिल रहे मौको के बारें में दादा ने कहा कि
" गेंदबाजी अटैक में कुछ कमाल के विकल्प हैं. खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी अच्छे दिख रहे हैं और टीम को उनका ध्यान रखना होगा ताकि वो बुमराह की तरह परिपक्व हो सकें."
उन्होंने आगे कहा कि
" समय और परिपक्वता के साथ ये खिलाड़ी बुमराह, भुवी और शमी को अपने आदर्श की तरह देखेंगे और ये टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक के लिए अच्छा संकेत होगा. राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप और चहल जैसे स्पिनर भी सभी को तैयार रखेंगे."
आज दूसरा टी20 मैच खेलेगी भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर खेल रही भारतीय टीम आज मोहाली में दूसरा टी20 मैच खेलेगी. पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरा टी20 मुकाबला 22 सितंबर को बैंगलोर में खेला जायेगा.