'विश्वकप तो भारत नहीं जीतेगा..', टीम इंडिया के दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, पाकिस्तान को बताया वर्ल्ड कप 2023 विजेता

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shocking statement of former Madan Lal told Not Team India to Pakistan World Cup 2023 winner

World Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ होने में अब कुछ दिन का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने भी एशिया कप 2023 के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, जिसमें श्रेसय अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में जुट जाएगी, जिसका आगाज़ 5 अक्टबर से होने जा रहा है. इन दोनों टूर्नामेंट पर भारत के पूर्व खिलाड़ियों की नज़रें टिकी हुई हैं. इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है.

मदन लाल का बड़ा दावा

Madan Lal

एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर कई भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट भी अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं. इस कड़ी में मदन लाल का भी नाम शामिल हुआ. उनका मानना है कि भारत एशिया कप 2023 को अपने नाम कर सकती है, लेकिन विश्व कप को लेकर मदन लाल का कुछ और ही सोचना है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर अपना एका बयान दिया है, जो इस समय चर्चा के केंद्र बना हुआ है.

खिलाड़ियों के पास अनुभव है- मदन लाल

Madan Lal

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर मदन लाल ने हिंदूस्तान टाइम्स से अपनी बातचीत में कहा,

"मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जीत हासिल करेगी. लेकिन विश्व कप में कोई भी छह टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका में से कोई भी जीत हासिल कर सकता है. सबके पास मौके है भारत अपने घर में खेल रही है तो इसका एडवांटेज मिलेगा.

हालांकि दबाव की वजह से इसका नुकसान भी हो सकता है. अच्छी बात ये है कि ये सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और प्रेशर में खेलना जानते हैं. मेरी चिंता खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर है और इसके अलावा और कुछ नहीं हैं"

8 अक्टूबर से शुरुआत करेगी टीम इंडिया

Team India

वैसे तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, लेकिन भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाली है. मुकाबला चेन्नई के चोपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, इसके अलावा टीम इंडिया अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी, जिसका इंतेज़ार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 Madan Lal World Cup 2023