इस भारतीय अभिनेत्री के प्यार में पागल थे शोएब अख्तर, शादी के लिए करना चाहते थे किडनैप, खुद किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस भारतीय अभिनेत्री के प्यार में पागल थे Shoaib Akhtar, शादी के लिए करना चाहते थे किडनैप, खुद किया खुलासा

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज के रुप में मशहूर हैं. लंबी-लंबी बालों वाले शोएब जब गेंद लेकर दौड़ते थे तो बल्लेबाजों के पैर कांपा करते थे. लगभग 14 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में शोएब बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे. उनकी जितनी लोकप्रियता पाकिस्तान में थी उतनी ही दिवानगी भारत में भी थी लेकिन खुद शोएब एक भारतीय अभिनेत्री के प्यार में दिवाने थे.

Shoaib Akhtar ने खुद बताया था अभिनेत्री का नाम

Shoaib Akhtar-Sonali Bendre Shoaib Akhtar-Sonali Bendre

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक शादी शुदा और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं लेकिन एक समय था जब वे भारतीय फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के प्यार में पागल थे. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, 'मुझे सोनाली बेंद्रे को देखते ही प्यार हो गया था. मैं उनसे शादी करना चाहता था और ये भी सोच रखा था कि अगर उन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो मैं उनका किडनैप कर लूंगा.'

किडनैप वाली बात शोएब ने मजाकिया लहजे में कही थी. इस प्रेम कहानी में कितनी सच्चाई थी, ये दोनों तरफ से थी या सिर्फ अख्तर के तरफ से. इस पर कभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई. सोनाली बेंद्रे गोल्डी बहल के साथ शादी कर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

तीसरी बार पिता बने अख्तर

Shoaib Akhtar Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. 1 मार्च को शोएब ने सोशल मीडिया के माध्मय से फैंस को जानकारी दी कि उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. शोएब पहले से ही दो बेटों के पिता हैं. बता दें कि क्रिकेट से संन्यास के बाद शोएब ने खुद से लगभग 20 साल छोटी रुबाबा खान के साथ 2014 में निकाह किया था.

सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

Shoaib Akhtar Shoaib Akhtar

क्रिकेट के इतिहास में अबतक हजारों गेंदबाज आए हैं लेकिन जितनी तेज गेंद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने फेंकी है उतनी तेज अबतक कोई नहीं फेक सका है. शोएब ने 2003 विश्व कप इंग्लैंड के खिलाफ 161. 3 किलोमीटर प्रतिं घटा के रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंद के रुप में दर्ज हैं. अख्तर ने 1997 से 2011 के बीच 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे में 247 और 15 टी 20 में 19 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हार्दिक पंड्या का करियर बर्बाद करने के लिए 2 साल बाद लौटा ये खूंखार ऑलराउंडर, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!

ये भी पढे़ं- घमंड में चूर हैं ईशान किशन, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले की थी ये शर्मनाक हरकत, BCCI ने किया चौंकाने वाला खुलासा

SHOAIB AKHTAR