Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले 2 महीने से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अक्सर उन्हें लेकर कोई न कोई नई खबर आती ही रहती है, जो उनके और बीसीसीआई के बीच बढ़ी दूरी की वजह बताती है. ईशान किशन से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस और खासकर इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलते हुए देखने की चाह रखने वालों को हैरान कर दिया है. ये मामला भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले का है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Ishan Kishan ने IND vs ENG सीरीज से पहले कर दी थी ये शर्मनाक हरकत
इएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट ने ईशान किशन से संपर्क किया था. टीम इंडिया इस सीरीज में उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल करना चाहती थी. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साफ इनकार कर दिया था. उनके इनकार के बाद ही ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया, जिसका फायदा उठाते हुए ये खिलाड़ी अब स्टार बन गया है.
इस आदेश को भी कर दिया था मानने से इनकार
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरु होने से ठीक पहले जिस तरह से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया का साथ छोड़ा था उससे टीम मैनेजमेंट बेहद नाराज यही कारण था कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में न खेलने के फैसले से किशन ने बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के गुस्से को और बढ़ा दिया जिसके बाद उन्हें रणजी खेलने का आदेश दिया गया लेकिन किशन ने बोर्ड की ये बात भी नहीं मानी.
भुगतना पड़ा खामियाजा
बीसीसीआई और टीम इंडिया मैनेजमेंट को लगातार नजरअंदाज करने की ईशान किशन (Ishan Kishan) को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. उन्हें बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है. टीम से वे पहले ही बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 से भी बाहर होना पड़ सकता है. देश और घरेलू क्रिकेट की जगह IPL को तवज्जो दे रहे किशन की वापसी टीम इंडिया में कब होगी फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने BJP को दिया तगड़ा झटका, इस वजह से राजनीतिक करियर छोड़ने का किया ऐलान