"शुक्र है अंग्रेजों की तबीयत खराब थी नहीं तो...", इंग्लैंड के हाथों पाक गेंदबाजों को पिटते देख शोएब अख्तर हुए दंग, अपने ही खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक∼
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबाल रावलपिंड़ी में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम पहले दिन 500 रन बनाने के बाद दूसरे दिन 657 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी के लिए खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम को खरी खोटी सुनाते हुए अजीबो-गरीब बयान दिया है. जिसे जानने के बाद अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.
Shoaib Akhtar ने दिया अजीबो-गरीब बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह क्रिकेट पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. इसलिए उन्हें भारत में पसंद किया जाता है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर फेन्टा चढाया और पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में 500 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर डाला. जिस अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''शुक्र इंग्लैंड टीम की तबीयत खराब थी जो कल रिपोर्ट आई, तब 500 रन मार दिए ठीक होते तो हमारा बुरा हाल करते. अभी पाकिस्तान के पास टी20 फास्ट गेंदबाज है. अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट का तेज गेंदबाज बन्ने के लिए काफी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. अगर आपने ड्रॉ के लिए खलेना है तो 700 रन हो जाएंगे तो 2 पारियां खेलनी पडेगी जो बेहद दुखद है.''
ब्रेंडन मैकुलम ने बदली इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी की परिभाषा
ब्रेडन मैकुलम (Brendon McCullum) को जब से इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया है. जब से इंग्लिश ने टीम अटैकिंग बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही कुछ रवैया टी20 विश्व कप में देखने को मिला था. क्योंकि इंग्लैंड की टीम पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रही. वहीं ऐसा ही कुछ टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिल रहा है. जिस पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मैकुलम की तारीफ करते हुए कहा,
''इंग्लैंड टीम का जो कोच ब्रेडन मैकुलम वो इस बात पर विश्वास नहीं करता कि टेस्ट मैच रूक- रूक के खेले जाए. वो विश्वास करता है रनअप बॉल क्रिकेट खेला जाए. वह जब से टेस्ट क्रिकेट में आया है. तब से इंग्लैंड ने मारना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड नहीं रूकता जो डेब्यूटन है Livingstone वह सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए. उनके पास बैटिंग लाइनअप काफी लंबा है. खैर हमारी टीम अभी बच्चो की टीम है. मैं सभी से मिला हू. लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने आप को तैयार करना पड़ेगा.''