Shoaib Akhtar के साथ बदसलूकी करने वाले एंकर की आ गई अक्ल ठिकाने पर, मांगी माफी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ एंकर नौमान नियाज ने इस पूर्व स्टार गेंदबाज से बदसलूखी कर दी थी। ये मामला काफी बढ़ गया था, झगड़े के बाद सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बड़ा एक्शन लिया है। चैनल ने दोनों को फिलहाल जांच पूरी होने तक ऑफ एयर करने का फैसला किया है। मगर अब एंकर नौमान को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्होंने पूर्व पेसर से माफी मांगी है।

Shoaib Akhtar से मांगी माफी

Shoaib Akhtar insulted on live television

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) टी20 विश्व कप 2021 (T20 world cup 2021)) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन मैदान से बाहर अख्तर और टीवी एंकर नौमान नियाज के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब नौमान ने अख्तर से माफी मांगी है। नियाज ने कहा,

‘मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिए लाखों बार माफी मांगूंगा क्योंकि यह नहीं होना चाहिए था क्योंकि शोएब एक स्टार हैं। मुझे कोई अधिकार नहीं था। गलती इंसान से होती है, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। एक बार नहीं बल्कि लाखों बार। शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं। जो भी कैमरे पर हुआ, वह अशोभनीय था। Shoaib Akhtar हमारे साथ वार्षिक आधार पर अनुबंधित थे और हम उन्हें एक्सक्लूसिव होने के आधार पर काफी अच्छा भुगतान करते हैं।"

Shoaib Akhtar ने की थी वेतन बढ़ाने की मांग

एंकर नौमान नियाज ने आगे बताया कि टी20 विश्व कप के शुरु होने से पहले Shoaib Akhtar ने उनसे सैलरी बढ़ाने की बात कही थी। एंकर ने बताया,

"वर्ल्ड कप से पहले शोएब मेरे पास आए और मुझसे वेतन बढ़ाने की मांग की जो बाद में चैनल के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक के बाद सुलझा लिया गया। बाद में 17 अक्टूबर को शोएब को ट्रांसमिशन (टीवी कार्यक्रम) में हिस्सा होना था। लेकिन वह दुबई चले गए और वहां हरभजन सिंह के साथ एक शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पीटीवी ट्रांसमिशन के लिए दो दिन के बाद आने का वादा किया। लेकिन वह नहीं आए।"

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड मैच के बाद पीटीवी के शो ‘गेम ऑन है’ के दौरान एंकर और शोएब अख्तर की बहस हो गई थी। इसी दौरान दिग्गज खिलाड़ी को नौमान नियाज ने शो से बाहर निकलने के लिए कह दिया था। इस घटना से शो के दूसरे गेस्ट सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, राशिद लतीफ, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर भी हैरान रह गए थे।

अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। अख्तर ने तब तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित जांच समिति के समक्ष आने से इनकार कर दिया था। तब तक नियाज को उनके व्यवहार के लिए बर्खास्त नहीं किया जाता।

team india Pakistan Cricket Team SHOAIB AKHTAR ICC T20 World Cup 2021