KKR vs RR: मैन ऑफ द मैच शिवम मावी ने की सलामी जोड़ी की तारीफ, शाकिब अल को लेकर भी कही बड़ी बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022: एक ओवर में 6 चौका खाने वाले खिलाड़ी पर KKR ने खर्च किए 7.25 करोड़, जानिए ऐसी क्या है खासियत

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला गया IPL 2021 का 54वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच के हीरो Shivam Mavi रहे. मैच की शुरूआत से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला करते हुए इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. जिसके कारण इस मुकाबले को टीम ने 86 रन के बड़े अंतराल के गंवा दिया और यहीं से इस टीम का सफर भी खत्म हो गया है.

राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर छाए मावी

Shivam Mavi

कोलकाता ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर ये मुकाबला जीता है बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अभी भी अपनी दावेदारी को जिंदा रखा है. इसका फैसला महाशुक्रवार को खेले जाने वाले मुंबई और हैदराबाद के मुकाबले के बाद ही होगा. अगर अच्छे रन रेट के साथ मुंबई हैदराबाद को शिकस्त दे देती है तो केकेआर का सफर खत्म हो जाएगा और अगर इस मैच में हैदराबाद मुंबई को हार का आइना दिखाती है तो पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बेहद खराब अंत होगा.

यानी कि, अभी भी इस टूर्नामेंट में रोमांच बाकी है. फिलहाल मैच करें आज के मैच की तो शिवम मावी (Shivam Mavi) ने मै ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया है और करते भी क्यों ना उन्होंने राजस्थान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है. आज के मैच में उन्होंने सिर्फ 3.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 6.00 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 21 रन देकर 4 अहम विकेट झटके थे. इसमें कप्तान संजू सैमसन, शिवम दुबे, ग्लेन फिलीप्स और राहुल तेवतिया जैसे बड़े विकेट शामिल रहे.

MOM बनने के बाद दिया बड़ा बयान

publive-image

राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने के बाद मिले खास सम्मान के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में मैच प्रजेंटेशन में बातचीत करते हुए शिवम मावी (Shivam Mavi) ने कहा कि,

"मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कुछ हो सकता था. टॉस हारना और बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हमें जो शुरुआत मिली वह शानदार थी. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर हमारे लिए लगातर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्यक्रम में आक्रामक खिलाड़ियों के आने से हमें बड़े स्कोर की तरफ जाने में मदद मिली.

शाकिब अल हसन के आने और पिछले दो मैचों में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, उससे आंद्रे रसेल रिप्लेस करना आसान हो गया है. उन्होंने टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है."

संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स शिवम मावी इयोन मोर्गन आईपीएल 2021