रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 सीरीज में जगह पाने का हकदार, छक्के लगाने में युवराज का गुरु

Published - 08 Jul 2023, 12:29 PM

Tilak Varma - Rinku Singh - Yuvraj Singh

Rinku Singh-Tilak Verma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. इनमें तिलका वर्मा, यशस्वी जयसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इस सीरीज में रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया गया है.

हालांकि माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को मौका जरूर मिलेगा. ऐसे में कई फैंस का मानना है कि रिंकू सिंह और तिलक वर्मा (Rinku Singh-Tilak Verma)के अलावा एक और खिलाड़ी था, जिसे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलना चाहिए था. लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Rinku Singh-Tilak Verma की जगह इस खिलाड़ी को मिलना था मौका?

Uthappa and Shivam Dubey came forward in the race for orange-purple cap

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं। आपको बता दें कि कई फैंस शिवम दुबे को रिंकू सिंह और तिलक वर्मा (Rinku Singh-Tilak Verma)से ज्यादा टी20 सीरीज का हकदार मानते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

साथ ही उन्होंने अपने पावर-हिटिंग गेम से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया है. मालूम हो कि शिवम ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह या तिलक वर्मा (Rinku Singh-Tilak Verma)नहीं बल्कि शिवम दुबे जगह के हकदार हैं.

शिवम दुबे का आईपीएल करियर

Shivam Dube

मालूम हो कि आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के दम पर तिलक वर्मा और रिंकू सिंह (Rinku Singh-Tilak Verma)को टी20 सीरीज में मौका मिला है. लेकिन अगर आईपीएल 2023 में दुबे के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन भी किसी काम का नहीं रहा. आईपीएल 2023 में दुबे ने दमदार प्रदर्शन किया और छक्कों की बारिश कर दी, इस दौरान उनके सामने हर गेंदबाज की योजना फेल हो रही थी. आईपीएल 2023 में दुबे ने सीएसके के लिए 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 418 रन बनाए और 3 अर्धशतक भी लगाए.

शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में खेला था.

बता दें कि शिवम दुबे पहले ही टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह सके और बाहर हो गए. दुबे ने अब तक भारतीय टीम की ओर से कुल 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, साल 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले शिवम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में खेला था. तब से वह आईपीएल खेल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट लगातार.

ये भी पढ़ें:वेस्टइंडीज के खौफ में है रोहित शर्मा, अपनी टीम पर नहीं भरोसा, टेस्ट सीरीज जीतने के लिए आजमाया ये टोटका

Tagged:

IND vs WI Shivam Dube Tilak Verma Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.