वेस्टइंडीज के खौफ में है रोहित शर्मा, अपनी टीम पर नहीं भरोसा, टेस्ट सीरीज जीतने के लिए आजमाया ये टोटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma को है वेस्टइंडीज का खौफ, अपनी टीम पर नहीं भरोसा, टेस्ट सीरीज जीतने के लिए आजमाया ये टोटका

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे पर अपनी टीम पर भरोसा नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रोहित शर्मा ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम पर भरोसा नहीं है, वह सीरीज जीतने के लिए टोकता कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा ...

नए लुक में दिखे Rohit Sharma

Rohit Sharma and Virat Kohli clash with each other in beach volleyball in barbados

दरसअल हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी. इस दौरान टीम वार्म-अप के लिए वॉलीबॉल खेल रही थी. इस वॉलीबॉल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खेल रहे थे. इस दौरान वह नए लुक में नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा क्लीन शेव में नजर आए.

दरअसल, 36 साल के भारतीय कप्तान को लोग पिछले कई सालों से बियर्ड लुक में देख रहे थे, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वह बिल्कुल क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी मौजूदा उम्र से भी कम उम्र के लग रहे हैं.

सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा ने किया टोटका

 Rohit Sharma , west indies team, Ind vs WI
हालांकि, जब शर्मा से उनके नए लुक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी दाढ़ी की वजह से उनकी बेटी समायरा को उनके साथ खेलना पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने क्लीन शेव कर लिया है. लेकिन फैंस का इस पर कुछ और ही मानना है, दरअसल फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्लीन शेव इसलिए करवाया ताकि वो अच्छा खेल सकें. क्योंकि उनका फॉर्म काफी समय से ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने क्लीन शेव करके एक टोटका किया है.

रोहित शर्मा ने 2019 में भी यही किया

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 4 साल पहले 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीन शेव हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीरीज में दोहरा शतक भी लगाया था. अब रोहित चार साल बाद फिर से क्लीन शेव हो गए हैं तो माना जा रहा है कि इस सीरीज में भी रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलने वाला है. ऐसे में अगर वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो टीम इंडिया का जीतना तय है.

ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने संन्यास का बनाया मजाक, रिटायरमेंट लेने के 24 घंटे बाद ही फिर क्रिकेट खेलने का किया फैसला, सामने आई वजह

IND vs WI west indies team Rohit Sharma