शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड से किया निकाह, क्रिकेटर ने तस्वीर साझा कर खुद दी जानकारी
Published - 17 Jul 2021, 04:42 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube Marriage) अचानक से ही चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने फैंस अपने को सोशल मीडिया के जरिए अचानक से चौंका दिया है. साथ ही उनके लिए खुशखबरी की खबर ये है, कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के सात फेरे ले लिए हैं. इसकी जानकारी क्रिकेटर ने खुद दी है. क्या है पूरी खबर जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए....
भारतीय युवा क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए शादी के सात फेरे
दरअसल हाल ही में शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई है. जी हां इसी हफ्ते गुरूवार को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम के साथ निकाह (Shivam Dube Wife Anjum Khan) पढ़ा है. ये खुशखबरी उन्होंने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है. मुस्लिम रिति-रिवाज से शादी करने के साथ ही क्रिकेटर अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ दुआ भी मांगते हुए दिखाई दिए.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए की. उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए शादी की कई तस्वीरें भी साझा की है. इन तस्वीरों को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगता सकते हैं कि, दोनों ही कपल ने हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाज से इस शादी को संपन्न किया है.
We loved with a love which was more than love …
— Shivam Dube (@IamShivamDube) July 16, 2021
And now this is where our forever starts ❤️
Just Married …
16-07-2021 #togetherforever pic.twitter.com/2SlVDNeO2h
तस्वीर साझा कर फैंस को दी जानकारी
एक तस्वीर अपने ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शिवम दुबे (Shivam Dube marriage Pics) ने साझा की. जिसे उन्होंने शानदार कैप्शन से सजाया. क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि, 'हमने प्यार किया जो कि प्यार से ज्यादा था. और अब यहीं से हमारी हमेशा के लिए शुरुआत होती है.जस्ट मैरिड ... 16-07-2021' उनकी तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.
फैंस उन्हें शादी के लिए जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं प्रियांक पांचाल से लेकर राहुल तेवतिया, मयंक डांगर समेत कई क्रिकेटर्स भी उन्हें शादी की बधाई देते हुए दिखाई दिए. बता दें कि काफी वक्त से शिवम दुबे (Shivam Dube Wife) और अंजुम खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन, अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.
View this post on Instagram