Shikhar Dhawan

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें करीब डेढ़ साल तक लगातार नजरअंदाज किया है। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह भारत की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं। इसके बावजूद शिखर धवन के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।

जहां एक तरह से वह (Shikhar Dhawan) अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे वहीं अब उनके चेले ने टीम में अपनी जगह के लिए दावा ठोक दिया है। टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन क इस खिलाड़ी ने सभी को खासा प्रभावित किया है।

Shikhar Dhawan के चेले ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

  • वनडे क्रिकेट में धूम मचाने वाले दमदार भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। साल 2022 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था।
  • दिसंबर 2022 में बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला। लेकिन इसमें वह अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए  भी शिखर धवन को नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शायद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिले।

जल्द हो सकती है Shikhar Dhawan के चेले की टीम में एंट्री

  • हालांकि, अब उनके चेले ने टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन हुआ था, जिसमें कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की।
  • इस बीच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके शाहरुख खान ने गेंदबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट उन्होंने वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए।
  • इतना ही नहीं शाहरुख खान बल्ले से भी अपनी टीम कोवई के लिए मददगार साबित हुए। उन्होंने 10 मुकाबलों में कुल 225 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • इसके अलावा नौ मुकाबलों की नौ पारियों में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 13 विकेट लगी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.78 का रहा। इसी के साथ वह TNPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
  • इस प्रदर्शन की बदौलत शाहरुख खान TNPL 2024 के प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर के दौर में उनकी टीम इंडिया में जल्द एंट्री हो सकती है।
  • बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल के तीन सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2023 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में टीम का प्रतिनिधित्व किया।

यह भी पढ़ें: TNPL Final: अश्विन ने लगाई हैट्रिक, जड़ी तूफानी फिफ्टी, फाइनल में शाहरूख की टीम को धूल चटाकर जीती ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित! ऋषभ पंत की वापसी, तो ये 2 नए खिलाड़ियों को मिला डेब्यू