भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे पर लगातार बारिश का बुरा साया बरकरार है। टी20 सीरीज के 2 मुकाबले मौसम की वजह से प्रभावित होने के बाद अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। हेमिल्टन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
लेकिन बारिश के लागतार खलल के चलते मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। भारत को इस रद्द हुए मैच से बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के पास सीरीज बराबर करने का अच्छा मौका था। इस पर भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजू सैमसन के नहीं खेलने पर बोले Shikhar Dhawan
दूसरे वनडे मैच में सबसे बड़ा चर्चा का विषय था कि भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ उतरी थी। जिसके तहत संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया, वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर मुख्य 11 में आए। टीम प्रबंधन की इन दोनों फ़ैसलों के पीछे की रणनीति बताते हुए धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह 6वें गेंदबाज की ओर देख रहे थे इसीलिए हुड्डा की एंट्री हुई। शिखर धवन ने कहा,
"हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता। अब हमें तीसरे मैच का इंतजार है। बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था। हम चाहते थे संजू खेले लेकिन हमें छठा गेंदबाज चाहिए था, इसलिए संजू सैमसन को बाहर करना पड़ा और उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग एलेवन में आए और चाहर को चुना गया क्योंकि वह अच्छी तरह से गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं।"
यह भी पढ़ें - VIDEO: LIVE मैच में Suryakumar Yadav को शुभमन गिल से मांगनी पड़ी माफी, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर Shikhar Dhawan का बयान
इसके साथ ही भारतीय टीम में हालिया बदलावों के बारे में बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि मुख्य खिलाड़ी इस दौरे पर मौजूद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद युवा प्रीतिभाओं के बूते टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। कप्तान शिखर (Shikhar Dhawan) ने शुभमन गिल और उमरान मलिक की खास तारीफ करते हुए कहा कि,
"हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं लेकिन यह टीम अभी भी मजबूत है, यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है। (एक युवा टीम के साथ कप्तानी पर) बहुत ही रोमांचक, मुझे इतना युवा महसूस कराता है (हंसते हुए)। नहीं, लेकिन गंभीरता से यह अब तक यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिस तरह से शुभमन ने बल्लेबाजी की है और उमरान की गेंदबाजी, उस बदलाव को देखकर खुशी हुई। उम्मीद है कि हम आखिरी मैच जीत सकते हैं और खुद का लुत्फ उठा सकते हैं।"
यह भी पढ़ें - IND vs NZ: बारिश ने किया सूर्या-गिल की आतिशी पारी का मजा किरकिरा, खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा दूसरा ODI