"हम चाहते थे संजू खेले लेकिन...", दूसरे ODI की प्लेइंग-XI से क्यों बाहर हुए Sanju Samson, खुद Shikhar Dhawan ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
शानदार फॉर्म के बावजूद दूसरे ODI से बाहर किए जाने पर Sanju Samson हुए आग बबूला, वायरल हुआ उनका गुस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे पर लगातार बारिश का बुरा साया बरकरार है। टी20 सीरीज के 2 मुकाबले मौसम की वजह से प्रभावित होने के बाद अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। हेमिल्टन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

लेकिन बारिश के लागतार खलल के चलते मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। भारत को इस रद्द हुए मैच से बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के पास सीरीज बराबर करने का अच्छा मौका था। इस पर भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजू सैमसन के नहीं खेलने पर बोले Shikhar Dhawan

No description available.

दूसरे वनडे मैच में सबसे बड़ा चर्चा का विषय था कि भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ उतरी थी। जिसके तहत संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया, वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर मुख्य 11 में आए। टीम प्रबंधन की इन दोनों फ़ैसलों के पीछे की रणनीति बताते हुए धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह 6वें गेंदबाज की ओर देख रहे थे इसीलिए हुड्डा की एंट्री हुई। शिखर धवन ने कहा,

"हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता। अब हमें तीसरे मैच का इंतजार है। बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था। हम चाहते थे संजू खेले लेकिन हमें छठा गेंदबाज चाहिए था, इसलिए संजू सैमसन को बाहर करना पड़ा और उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग एलेवन में आए और चाहर को चुना गया क्योंकि वह अच्छी तरह से गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं।"

यह भी पढ़ेंVIDEO: LIVE मैच में Suryakumar Yadav को शुभमन गिल से मांगनी पड़ी माफी, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर Shikhar Dhawan का बयान

Shubman Gill and Suryakumar Yadav of India walk off after another rain delay during game two of the One Day International series between New Zealand...

इसके साथ ही भारतीय टीम में हालिया बदलावों के बारे में बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि मुख्य खिलाड़ी इस दौरे पर मौजूद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद युवा प्रीतिभाओं के बूते टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। कप्तान शिखर (Shikhar Dhawan) ने शुभमन गिल और उमरान मलिक की खास तारीफ करते हुए कहा कि,

"हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं लेकिन यह टीम अभी भी मजबूत है, यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है। (एक युवा टीम के साथ कप्तानी पर) बहुत ही रोमांचक, मुझे इतना युवा महसूस कराता है (हंसते हुए)। नहीं, लेकिन गंभीरता से यह अब तक यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिस तरह से शुभमन ने बल्लेबाजी की है और उमरान की गेंदबाजी, उस बदलाव को देखकर खुशी हुई। उम्मीद है कि हम आखिरी मैच जीत सकते हैं और खुद का लुत्फ उठा सकते हैं।"

यह भी पढ़ें - IND vs NZ: बारिश ने किया सूर्या-गिल की आतिशी पारी का मजा किरकिरा, खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा दूसरा ODI

shikhar dhawan team india Sanju Samson NZ vs IND