फैंस के लिए खुशखबरी, शिखर धवन के लिए खुले वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
फैंस के लिए खुशखबरी, Shikhar Dhawan के लिए खुले वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस!

Shikhar Dhawan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि देश में 5 अक्टूबर से मेगा इवेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए भारत ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. हालांकि भारत की इस टीम में एक बदलाव हो सकता है. वर्ल्ड कप के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. अगर धवन वापसी करते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं.

श्रेयस अय्यर की जगह Shikhar Dhawan को मौका मिल सकता

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. मेगा इवेंट की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. पहले मैच में चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. श्रेयस सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यक्रम के बल्लेबाज को आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. श्रेयस अय्यर की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में शामिल किया जा सकता है. सवाल उठता है कि अगर धवन ओपनिंग बल्लेबाज हैं तो वह श्रेयस का रिप्लेसमेंट कैसे हो सकते हैं?

ये दोनों खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बड़े दावेदार

Shreyas Iyer (10)

मालूम हो कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा गया था. इस दौरान युवा खिलाड़ी ने अपनी भूमिका से अलग भूमिका पाकर शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद जब अगले ही मैच में राहुल की वापसी हुई तो श्रेयस के चोटिल होने के कारण राहुल को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया.

उन्होंने इस दौरान एक शतकीय पारी खेली. इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने मध्यक्रम में अपना दावा अय्यर से ज्यादा मजबूत कर लिया. इसके बाद अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ऐसे में अय्यर को खुद को साबित करने का मौका दिया गया. लेकिन वह इसे बुन नहीं सका. वो भी ऐसे समय में जब ईशान और राहुल अपनी दावेदारी में मजबूत बने हुए हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan)को जगह मिल सकती है.

ओपनर की रेस में Shikhar Dhawan सबसे आगे

ऐसे में केएल राहुल को मध्यक्रम में मौका मिलना तय है. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन पहली पसंद होंगे. तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पास एक ओपनर कम हो जाएगा. ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan)इस मेगा इवेंट के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे आगे हैं. मालूम हो कि टीम इंडिया फिलहाल अपने तीनों ओपनर्स के साथ मेगा इवेंट में उतरेगी. ओपनर बल्लेबाज की रेस में रोहित शर्मा, शुबमन गिल और इशान किशन तीनों खिलाड़ी हैं.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 167 मैचों में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन बनाए हैं। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2315 रन और 68 टी20 मैचों में 11 अर्धशतक के साथ 1759 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

shikhar dhawan shreyas iyer World Cup 2023