IPL 2021 का आज दूसरा मैच के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर दिल्ली ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिस पर चेन्नई ने 20 ओवर में 188 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली ने 7 विकेट से कर लिया. इस मैच में कुल 12 बड़े रिकार्ड्स बने हैं.
यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 12 बड़े रिकार्ड्स
1. दिल्ली कैपिटल्स की यह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए थे, जिसमे से 15 मैच चेन्नई की टीम ने जीते थे और 8 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हुए थे.
2. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हुआ था.
3. सुरेश रैना ने आज 36 गेंदों पर 54 रन रन का एक शानदार अर्धशतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक था.
4. टॉम करन और क्रिस वोक्स ने आज दिल्ली कैपिटल्स के लिया अपना आईपीएल डेब्यू किया है. इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके थे, लेकिन दिल्ली के लिए दोनों का पहला मैच था.
5. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में चौथी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.
6. शिखर धवन दो अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए 1500+ रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं.
एसआरएच के लिए 2518
डीसी के लिए 1500+*
7. अजिंक्य रहाणे ने आज अपने आईपीएल करियर का 150वां मैच खेला. वह आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले 18वें खिलाड़ी बने हैं.
8. पृथ्वी शॉ ने आज 38 गेंदों पर 72 रन का एक शानदार अर्धशतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक था.
9. शिखर धवन ने आज 55 गेंदों पर 87 रन का एक शानदार अर्धशतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक था.
10. शिखर धवन ने आज अपना 9वां चौका लगाते ही आईपीएल करियर में 600 चौके पूरे कर लिए. वह 600 चौके लगाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं.
11. सभी टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी बनाम सीएसके
144 रहाणे - वॉटसन अहमदाबाद 2015
138 शॉ - धवन मुंबई 2021
136 बिस्ला - कैलिस चेन्नई 2012
12. सभी टी-20 में अधिकांश रन बनाम सीएसके
910 शिखर धवन
901 विराट कोहली
749 रोहित शर्मा
617 डेविड वार्नर
593 एबी डिविलियर्स
590 रॉबिन उथप्पा