"उसकी वजह से ही मैं..." शिखर धवन ने रोहित शर्मा की तारीफ़ के पढ़े कसीदे, तो विराट कोहली पर कसा तंज

Published - 16 Jan 2024, 04:54 AM

"उसकी वजह से ही मैं..." Shikhar Dhawan ने रोहित शर्मा की तारीफ़ के पढ़े कसीदे, तो विराट कोहली पर कसा त...

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले एक साल से चयनकर्ता उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। गब्बर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा नहीं बनाया गया था। ऐसे में वह टीम में अपनी वापसी के लिए काफी बेताब हैं। इसी बीच शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ों के कसीदे पढ़ते नजर आए। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने (Shikhar Dhawan) हिटमैन को लेकर ऐसी बात कह दी, जिससे शायद विराट कोहली को मिर्च लग सकती है।

Shikhar Dhawan ने रोहित शर्मा को कही यह बात

Shikhar Dhawan

रोहित शर्मा भले ही भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने खुद को एक बेहतर कप्तान साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उभरते हुए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया। इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी उनकी तारीफ की।

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को जाता है, जिसके बाद कहा जाने लगा कि इससे विराट कोहली मिर्ची लग सकती है। दरअसल, शिखर धवन और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं। टीम इंडिया के अलावा दोनों डोमेस्टिक क्रिकेट में साथ-साथ खेले। शिखर धवन ने कहा,

"जब मैं और रोहित शर्मा दोनों एक साथ ओपनिंग करते हैं, तो दूसरे छोर पर खड़े रोहित दबाव को कम कर देते थे। हम दोनों एक दूसरे को समझते थे। रोहित के साथ ओपनिंग करना हमेशा कंफर्टेबल रहा। हमने एक साथ लगभग 6000 से अधिक रन बनाए हैं। रोहित और मैंने भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी में से एक बनाई है। इसलिए मैं अपने कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का श्रेय रोहित शर्मा के समर्थन को देता हूं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

एमएस धोनी की कप्तानी की तारीफ

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एमएस धोनी की कप्तानी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा,

"एमएस धोनी भाई मैदान पर बहुत शांत स्वभाव के हैं। यह शांतचित्त दृष्टिकोण उनकी कप्तानी की पहचान है। धोनी भाई की अक्सर उनके सहज निर्णय लेने के लिए प्रशंसा की जाती है। वह विशेष रूप से दबाव की स्थिति में अपनी क्रिकेटिंग सूझबूझ के लिए जाने जाते हैं।"

गौरतलब है कि शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच में 2315 रन बनाए हैं। 167 वनडे मैच में उनके नाम 6793 रन है। टी20 के 68 मुकाबले खेलते हुए वह 1759 रन जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rohit Sharma indian cricket team shikhar dhawan Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.