शशांक सिंह की ताबड़तोड़ पारी से खतरे में आया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 1 साल से बल्ले को लग गया है जंग
Published - 26 Mar 2025, 01:46 PM

Table of Contents
शशांक सिंह (Shashank Singh) घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम के लिए खेलते हैं. लेकिन साल 2022 में उनकी आईपीएल में एंट्री हुई. पहले सीजन में हैदराबाज की टीम का हिस्सा बने. उसके प्रीति जिंटा ने उन्हें साल 2024 में गलती से खरीद लिया. लेकिन. उनकी यह गलती टीम के लिए फायेमंद साबित हुई. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से पंजाब कई मैत जीताए और उनके बल्ले से 354 रन भी निकले. वही आईपीएल 2025 के पहले मैच में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी. जिसके बाद ऐसा लगता हैं कि वह एक भारतीय खिलाड़ी का करियर खा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
आईपीएल 2025 के पहले मैच में Shashank Singh का गरजा बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/26/V1XotHwyOrTc1HzfNBmc.jpg)
आईपीएल 2025 का पहला 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 7वें पायदान पर बल्लेबाजी करने शशांक सिंह (Shashank Singh) ने मैच विनिंग पारी खेली. शशांकने मात्र 16 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन ठोक दिए. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी दो देख कप्तान श्रेयस अय्यर भी सराहना करने से अपने आप को नहीं रोक सके.
इस खिलाड़ी के लिए शशांक सिंह बने बड़ा खतरा
शशांक सिंह (Shashank Singh) की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. उन्हें आगामी दिनों में भारतीय टीम में एक खिलाड़ी जगह टीम में फिनिशर के रूप में चुना जा सकता है. उस खिलाड़ी नाम रिंकू सिंह है. रिंकू ने फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. लेकिन, पिछले 1 साल से उनका बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट रिंकू की जगह शशांक को टीम में शामिल कर सकते हैं.
रिंकू सिंह ने अपने बल्लेबाजी से किया निराश
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. उन्हें टी20 प्रारूप में मौके मिल रहे हैं. लेकिन, बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला.
लेकिन, 30 और 9 रन ही बना सकते. जबकि तीसरे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई. टी20 में पिछले साल 18 मुकाबलों की 14 पारियो में 35 की साधारण औसत से 245 रन ही बना सके. जबकि इस साल 3 मैच खेले हैं. जिसमें 19.50 की औसत से सिर्फ 39 रन बना से. इस खराब प्रदर्शन के साथ रिंकू सिंहग की टीम से विदाई हो सकती है.
Tagged:
IPL 2025 Shashank Singh Rinku Singh