SRH vs LSG: लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत करने आएगा 'गाबा का हीरो', ऋषभ पंत को बनाएगा जीरो से हीरो, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Published - 26 Mar 2025, 12:23 PM

SRH vs LSG (1)

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) अपने अगले मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है। वीरवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मैच खेलेगी। यह मैच जीतकर एलएसजी टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। इसके लिए लखनऊ टीम मैनेजमेंट अपने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि SRH vs LSG मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है???

ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी का आगाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 72 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। SRH vs LSG वह इसी लय के साथ मैच में उतरना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर 20 वर्षीय बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी आ सकते हैं।वह डीसी बनाम एलएसजी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे। यह उनका आईपीएल 2025 का पहला मैच हो सकता है।

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर

rishabh pant

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर या रहा है। निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आयुष बदोनी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। तीसरे नंबर निकोलस पूरन को भेजे जाने की संभावना है, जिन्होंने पिछले मैच में 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह SRH vs LSG मैच में तूफ़ानी पारी खेलना चाहेंगे। इनके अलावा डेविड मिलर और आयुष बडोनी धुआंधार बल्लेबाजी से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

इन ऑलराउंडर्स का होगा चयन!

बात की जाए ऑलराउंडर्स की तो इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और शाहबाज अहमद का चयन हो सकता है। ये दोनों खिलाड़ी बल्ले के साथ गेंद से से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 19 रन खर्च किए और दो विकेट झटकी। दूसरी ओर, शाहबाज अहमद भी टीम के लिए किफायती साबित हुए थे। हालांकि, इस दौरान उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी।

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

SRH vs LSG मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है। कप्तान ऋषभ पंत 25 वर्षीय विंडीज़ गेंदबाज शमर जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। युवा खिलाड़ी का टी20 करियर प्रभावशाली रहा है। नौ मैच में उन्होंने 9.67 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटकी है। उनके अलावा रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), दिग्वेश राठी, मुकेश कुमार और आवेश खान को एलएसजी की गेंदबाजी लाइनअप में जगह मिल सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, शमर जोसेफ, रवि बिश्नोई।

इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी

यह भी पढ़ें: GT के खिलाफ मैच में शतक पूरा नहीं होने पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, मैच के बाद दे डाला चौकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: ''उसने आकर कहा...'' विजयकुमार वैशाख की मेहनत पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने फेरा पानी, मैच के बाद इस खिलाड़ी का किया गुणगान

Tagged:

SRH vs LSG rishabh pant ravi bishnoi Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.