इस खिलाड़ी ने ठुकराया Punjab Kings का ऑफर
IPL 2025 से पहले सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर तर रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. जबकि 5वें खिलाड़ी के रूप में RTM का प्रयोग करना होगा. वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने विस्फोटक बल्लेबाज ने शशांक सिंह (Shashank Singh) को IPL 2025 से पहले 4 करोड़ का ऑफर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक शशांक ने फ्रेंचाइजी के इस ऑफर को स्वीकर नहीं किया.
Shashank Singh declines the ₹4 Cr retention offer. At 32, he knows he may not fetch more in the next mega auction cycle, so he aims to maximize his earnings this time.
— TravisBickle (@TravisbickleCSK) October 23, 2024
(He will be 36 in the next cycle) pic.twitter.com/B4JoW953LT
Shashank Singh चाहते हैं कि उन्हें बड़ी रकम मिले
शशांक सिंह (Shashank Singh) ने मेगा ऑक्शन में उतरने का मन बना लिया है. अगर, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है तो उन्हें टॉप 3 में पिक कर सकती है. जिसके लिए फ्रेंचाइजी को 18, 14 और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. मगर, शशांक सिंह 32 साल हो चुके हैं. अगली बड़ी नालामी तक चार साल 36 साल के हो जाएंगे. इसलिए वह मेगा ऑक्शन में उतरकर ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले. पिछले साल प्रीति जिंटा ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था.
आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
पिछले साल आईपीएल में शशांक सिंह (Shashank Singh) का बल्ला जमकर गरजा उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर प्रीति जिंटा का दिल जीत लिया. उन्होंने 14 मैच खेले. जिसमें 44.25 बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए. जिसमें 2 अर्धशत भी शामिल है. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा. शशांक ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 164.65 रन कूटे. इस दौरान उनके बल्ले से पूरे सीजन में 21 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.