इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उलती गिनती शुरु हो चुकी है. 18वें सीजन के शुरु होने में कुछ ही महीने को समय बचा है. लेकिन, उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित हो सकते हैं. जिसमें फ्रेंचाइजी अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा सकती है.
इस बीच एक खबर सामने आ रही है. अपनी टीम टी20 विश्व कप का खिताब जीताने वाले प्लेयर को ऑक्शन में उतारा जा सकता है. अगर चैपियन खिलाड़ी बड़ी नीलामी में उतरता है आईपीएल टीम इतने 20 करोड़ तक खर्च कर सकती है.आइए जानते हैं उस चैंपियन खिलाड़ी के बारे में....
IPL 2025 ऑक्शन में उतर सकता है वर्ल्ड कप विजेता कप्तान
मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी साल 2022 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जीताने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) को रिलीज कर सकती है. पिछले साल बटलर ने 11 मैचों में 39.89 की औसत से 359 रन बनाए थे.
अगर,राजस्थान मेगा ऑक्शन से पहले बटलर रिलीज कर सकती है. ऐसे में उन्हें लेकर फैंस यह जाने के लिए काफ उत्साहित है कि अगर बटलर नीलामी में जाते हैं तो उन्हें मेगा ऑक्शन में कितने करोड़ मिल सकते हैं. फिलहाल, राजस्थान जोस बटलर को रास्थान की ओर से 10 करोड़ मिल रहे हैं.
Very likely you will se Jos Butler in Auction 🥸
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) October 22, 2024
Jos Buttler पर हो सकती है पैसों की बरसात
That was never doubt for me 34 year old recently injury prone not in the best form if he goes above 12 crore I will be surprised.
— Pradeep Kumar (@PradeepKum14248) October 22, 2024
Jos Buttler का कुछ ऐसा रहा है आईपीएल करियर
जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. टी20 में काफी अनुभव है. उन्होंने बटलर ने 107 आईपीएल मैचों में 147.5 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 82 पारियों में 147.80 की स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक और 7 शतक भी देखने को मिले हैं.