"मुझे एक फोन आया कि..." जहीर खान ने कैसे बदली शार्दुल की किस्मत, खुद लॉर्ड ठाकुर ने किया खुलासा

Published - 27 Mar 2025, 07:04 PM

मुझे एक फोन आया कि... जहीर खान ने कैसे बदली शार्दुल की किस्मत, खुद लॉर्ड ठाकुर ने किया खुलासा
मुझे एक फोन आया कि... जहीर खान ने कैसे बदली शार्दुल की किस्मत, खुद लॉर्ड ठाकुर ने किया खुलासा Photograph: ( Google Image )

Shardul Thakur: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में पहली जीत मिल गई है. यह जीत आईपीएल की सबसे मजूबत टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आई, लखनऊ को जीत के लिए 191 रनो का टारगेट मिला था जिसे16.1 ओवर में ही 5 विकेट बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. एलएसजी की इस जीत का हीरो बॉलिग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे.

जिन्होंने 1 ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर टीम की जीत पर मोहर लगा दी थी. ठाकुर ने इस मैच 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए शार्दुल को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया., इस दौरान ठाकुर ने बड़ा खुलासा किया मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल में सरप्राइज एंट्री कैसे हुई ?

Shardul Thakur 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

Shardul Thakur 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच
Shardul Thakur 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच Photograph: ( Google Image )

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और 4ओवर्स में सिर्फ 34 रन खर्च किए. इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते SRH की टीम 200 रनों का आकंड़ा नहीं छू सकी और 190 रन ही बना सकी. हैदराबाद के खिलाफ शुरुआत में ओवर करना किसी खतरे से खाली नहीं होता है क्योंकि, ट्रैविस हेड और अभिषेत शर्मा काफी पिटाई करते हैं. लेकिन, ठाकुर ने अपनी क्लास दिखाई और नई गेंद से 1 ओवर में 2 बल्लेबाजों को चलता कर दिया. ठाकुर ने मैच के दौरान कहा कि

'' नई गेंद एक ऐसी चीज़ है जहाँ आप स्विंग होने पर विकेट ले सकते हैं और मैंने आज रात अपने मौके लिए. इस तरह के मैचों में गेंदबाजों को बहुत कम मिलता है, यहाँ तक कि पिछले गेम में भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि खेल ख़ास तौर पर अधर में लटक जाए. इम्पैक्ट सब नियम के आने के साथ, अगर कोई टीम 240-250 रन बनाती है तो यह गेंदबाजों के साथ अन्याय है.''

ठाकुर ने बताया IPL 2025 में सरप्राइज एंट्री कैसे हुई ?

दुबई में 2 दिनों तक मेगा चला. जिसमें विश्व भर के खिलाड़ियों को चुना गया. लेकिन ,भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे. लेकिन, रणजी में ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की उनकी एंट्री आईपीएल में हो गई. 2 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर है. वहीं पोस्ट मैच के दौरान ठाकुर से पूछा गिया कि नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद क्या लगा था कि आप इस सीजन में आईपीएल में खेलेंगे ? जिस पर शार्दुल का जवाब ये था कि

''ईमानदारी से कहूं तो नहीं, लेकिन मैंने अपनी योजना बना ली थी. अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैं काउंटी क्रिकेट खेलने की भी योजना बना रहा था. जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब ज़हीर खान ने मुझे फ़ोन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको संभावित प्रतिस्थापन के रूप में बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को बंद न करें.

अगर आपको प्रतिस्थापन के रूप में बुलाया जाता है, तो आपके शुरू होने की संभावना है. उतार-चढ़ाव जीवन का एक हिस्सा हैं. मैंने हमेशा अपने कौशल का समर्थन किया है। कुछ स्विंग और जो मैंने अतीत में देखा है, हेड और अभिषेक अपने मौके लेना पसंद करते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी अपने मौके लूंगा.''

यह भी पढ़े: ''27 करोड़ पानी में गए छपाक'', हैदराबाद के खिलाफ भी 27 करोड़ी ऋषभ पंत बना पाए सिर्फ 15 रन, सोशल मीडिया पर आग बबूला हुए फैंस

Tagged:

zaheer khan SRH vs LSG IPL 2025 Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.