''27 करोड़ पानी में गए छपाक'', हैदराबाद के खिलाफ भी 27 करोड़ी ऋषभ पंत बना पाए सिर्फ 15 रन, सोशल मीडिया पर आग बबूला हुए फैंस
Published - 27 Mar 2025, 06:05 PM

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्या को लखनऊ की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. लेकिन, इस जीत के साथ कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते फैंस के निशाने पर आ गए.
हैदराबाद के खिलाफ Rishabh Pant का नहीं चला बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/27/hHSPQTq2giUAW9QZ5zoi.jpg)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक हैं. उन्हें 18वें सीजन में संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की एतिहासिक बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. इससे पहले कोई इतना महंगा खिलाड़ी नहीं बिका है. मगर, पंत का अभी टूर्नामेंट में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं रहा है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. क्योंकि, पंत ने अभी 2 मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.
वहीं दूसरे मुकाबले में जब वह बैटिंग के लिए आए तो कोई प्रेशर नहीं था 41 गेंदों में 37 रन चाहिए थे. कप्तान को यहां से मैच जीताकर नाबाद जाना चाहिए था. लेकिन पंत 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस काफी नाराज है. उन्होंन पंत को ट्रोल करते हुए काफी बुरा-भला कहा. एक यूजर ने लिखा, ये टी20 का प्लेयर नहीं है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि फ्रेंचाइजी के 27 करोड़ रूपये पानी में डूब गए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Rishabh Pant is not T20 player. He should retire from T20 cricket. Worse ever T20 player
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) March 27, 2025
0(6) , 15(15)
— CricFan_Arj (@f22071795) March 27, 2025
27 Cr 🙄
27 करोड़ 😆😆
— सूर्या यदुवंशी (@soorya_13) March 27, 2025
27c Gaya pani me bhai
— Chase Master (@AsliCricketer_) March 27, 2025
- Girta hua player
Paisa barbad.. B.... C.. 💸🥵 pic.twitter.com/atekCGJ6fj
— M.Chandra⚔️ (@mastermorality_) March 27, 2025
Goyanka pic.twitter.com/sJmJAyaUs6
— 𝙒𝙍Ø𝙂𝙉 𝕏 (@Selfless_veins) March 27, 2025
— Ubermensch (@EatMyPotat0) March 27, 2025
Only test match player
— Maahiiii (@maaahiiiiiii_) March 27, 2025
यह भी पढ़े: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, श्रेयस-ईशान की एंट्री, अक्षर को प्रमोशन
Tagged:
SRH vs LSG IPL 2025 rishabh pant