BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, श्रेयस-ईशान की एंट्री, अक्षर को प्रमोशन

Published - 27 Mar 2025, 02:32 PM

bcci central contract 2024 New

BCCI Central Contract: भारतीय टीम ने हाल ही रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। इसके बाद उम्मीद थी कि बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऐलान जल्द कर सकती है, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की आधिकारिक घोषणा कर सकती है, जिसमें एक बार फिर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी होती दिख रही है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनते ही अक्षर पटेल को भी प्रमोशन मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान 30 मार्च को, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की अगुवाई में कर सकती है।

अय्यर-ईशान की वापसी

भारतीय के दो सबसे मजबूत स्तंभ श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को दोबारा बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, फरवरी 2024 को जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली थी क्योंकि उन्होंने उस समय घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दी थी, मगर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद न सिर्फ उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी की बल्कि बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। हाल ही में आईपीएल 2025 में ईशान ने एसआरएच के लिए खेलते हुए आरआर के खिलाफ शतक ठोका था। वहीं, अय्यर ने गुजरात के खिलाफ 97 रन की विस्फोटक नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले भी अय्यर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के मुख्य नायक के तौर पर सामने आए थे जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे। दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह दे सकती है।

अक्षर पटेल का होगा प्रमोशन

भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीते काफी समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब जिताने में न सिर्फ गेंदबाजी से अहम योगदान दिया था बल्कि नंबर पांच पर बल्ले से आकर अहम रन भी बनाए थे। वहीं, वह भारत की टी20आई टीम के उप कप्तान भी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है और उन्हें ग्रेड बी से ग्रे ए में शामिल किया जा सकता है। अक्षर ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम अब उन्हें इस बार बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन देकर दिया जा सकता है।

रोहित-कोहली रहेंगे बरकरार

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जबकि फरवरी 2024 के बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलने की वजह से ग्रेड ए प्लस में शामिल किया गया था। मगर एक फॉर्मेट से संन्यास लेने के बावजूद वह ग्रेड ए प्लस में बरकरार रहेंगे। हालांकि, इन तीनों के साथ भारत के टेस्ट टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को भी ग्रेड ए प्लस में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली से पूछे बिना इस्तेमाल किया दिग्गज का सामान, IPL के बीच में खड़ा हुआ नया विवाद

ये भी पढे़ं- CSK vs RCB: चेन्नई के किले को भेदना RCB के लिए टेड़ी खीर, अबकी बार किसकी होगी जीत, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

Tagged:

ISHAN KISHAN shreyas iyer BCCI Central Contract
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर