प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से टीम में बनाई जगह, करोड़ों रुपये लेकर टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
प्रदर्शन नहीं, बल्कि सेटिंग से टीम में बनाई जगह, करोड़ों रुपये लेकर Team India पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना क्रिकेट खेलने वाले हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन वास्तविकता ये है  कि टीम इंडिया में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल काम है. लाखों क्रिकेटर्स का भारत की तरफ खेलने का सपना बस सपना ही रह जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर होते हैं जिनका प्रदर्शन तो तगड़ा नहीं होता लेकिन वे टीम इंडिया (Team India) में जमे रहते हैं. हम इस आर्टिकल में बीसीसीआई से सलाना 1 करोड़ रुपये लेने वाले एक ऐसे ही खिलाड़ी के बार में आपको बताने जा रहे हैं.

6 साल पहले किया था डेब्यू

Shardul Thakur

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). 31 साल के शार्दुल ठाकुर ने 2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. करियर के शुरुआती दौर में हार्दिक पांड्या का विकल्प माना गया ये खिलाड़ी पिछले 6 सालों के दौरान कई मौकों पर गेंदबाजी या फिर गेंदबाजी भारतीय टीम को मैच जीताने में सफल जरुर रहा है लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है. यही वजह है कि शार्दुल ठाकुर अभी तक किसी भी फॉर्मेट अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.

शार्दुल ठाकुर का करियर

Shardul Thakur

2017 से लेकर अबतक टीम इंडिया (Team India) के लिए इस ऑलराउंडर 9 टेस्ट, 35 वनडे और 25 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 29 विकेट और 305 रन, वनडे में 50 विकेट और 298 रन तथा टी 20 में 33 विकेट और 69 रन उनके नाम हैं. टी 20 में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है.

WTC फाइनल में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था. खासकर पहली पारी में उनके अर्धशतक ने भारत को फॉलोऑन से बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए थे. इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह बनी रहेगी नहीं तो उन्हें बाहर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ेंगे गौतम गंभीर, अब इस टीम को ट्रॉफी जिताकर बनाएंगे चैंपियन

team india Shardul Thakur