Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे में दमदार प्रदर्शन के दम पर कई भारतीय स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह ढूंढ रहे हैं। इसी में एक नाम भारतीय गेंदबाज का भी है। मगर अब इस गेंदबाज की वापसी टीम इंडिया में काफी मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में ही यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ। पहले मुकाबले में यह स्टार तेज गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसता नजर आया तो वहीं, दूसरी तरफ रनों पर अंकुश लगाने की बजाय यह दिल खोलकर रन लुटा रहा है।
नोट की तरह लुटा रहे हैं रन
हम जिस भारतीय गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं। शनिवार को शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह मुंबई की घरेलू टीम से खेल रहे हैं, लेकिन शुरुआती मुकाबले में ही वह 5 ओवर में अब 55 रन लुटा चुके हैं। शार्दुल ने इस मुकाबले में अब तक 11 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं, लेकिन उनके हाथ अभी तक एक भी सफलता नहीं लगी है। उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है।
बंद हो सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे
भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20आई मुकाबले खेल चुके 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं, लेकिन उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह मुश्किल दिखाई दे रही है। उनके वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे करीब-करीब बंद हो गए हैं।
इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में भी गेंदबाजी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। साथ ही वह उनका बल्ला भी पूरे सीजन खामोश रहा था। यही कारण रहा है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी उन्हें लेने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली तक नहीं लगाई और वो दोनों ही राउंड में अनसोल्ड रहे।
ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वह अब तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ठाकुर भारत के लिए 11 टेस्ट की 19 पारियों में सिर्फ 31 विकेट ही निकाल पाए हैं। जबकि इस फॉर्मेट में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 331 रन बनाए हैं। टेस्ट के अलावा वनडे में भी वब 47 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वह 65 विकेट और 329 रन बना चुके हैं। 25 टी20आई में 33 विकेट के साथ 69 रन बनाए हैं, लेकिन गेंदबाजी में वह इस फॉर्मेट में 9.15 की इकॉनमी से रन खर्च करते हैं।