6,6,6,6,6...., शिवम दुबे का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, गेंदबाजों को दिन में दिखाये तारे, मात्र इतनी गेंदों में जड़े 63 रन

Published - 21 Dec 2024, 10:24 AM

Shivam Dube Batting

Shivam Dube: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत शनिवार को हो गई है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन शिवम दुबे के बल्ले से जबरदस्त पारी देखने को मिली। अहमदाबाद में ग्रुप सी में शामिल मुंबई और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतने के बाद पहले मुंबई को बल्लेबाजी का आमंत्रण किया।

शायद कर्नाटक के कप्तान मंयक अग्रवाल को भी नहीं मालूम था कि इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों को रौंद्र रूप देखने को मिलेगा। पहले श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 55 गेंदों पर 114 रन की पारी खेल कर्नाटक के गेंदबाजों की कमरतोड़ दी और बची-खुची कसर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पूरी कर दी।

शिवम दुबे ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का धांसू फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही जारी है। उन्होंने अपने इस फॉर्म को विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा और कर्नाटक के खिलाफ पहले मुकाबले में ही अर्धशतक ठोक दिया। शिवम दुबे ने अपनी 63 रन की नाबाद पारी में 5 चौके और 5 कमाल के छक्के लगाए। दुबे ने महज 36 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,4,4,4,4,4,…. अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट को ही बना डाला जंग का मैदान, की धुंआधार बल्लेबाजी, नाबाद 265 रन बनाकर मचाया हाहाकार

अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

वहीं, दूसरी तरफ मुंबई की कप्तानी संभाल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी पहले ही मुकाबले में कप्तानी पारी देखने को मिली। घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत भी शतक के साथ की। अय्यर ने कर्नाटक के गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेते हुए महज 55 गेंदों पर 114 रन जड़ दिए।

अय्यर की इस तूफानी पारी में 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। अय्यर का बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रेट भी 207.27 का रहा। इसके बाद खत्म शिवम दुबे (Shivam Dube) ने किया। उन्होंने भी बल्ले से करतब दिखाते हुए 63 रन की नाबाद पारी खेली।

कर्नाटक को दिया 383 रन का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट महज 7 रन के स्कोर पर गिर गया। मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुंबई के बल्लेबाजों ने कर्नाटक के गेंदबाजों पर थोड़ा भी रहम नहीं दिखाया और एक-एक कर गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजते रहे। मुंबई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उसने निर्धारित 50 ओवर में 382 रन बनाए। अब कर्नाटक को यह मुकाबले जीतने के लिए 50 ओवर में 383 रन बनाने होंगे।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6..., CSK के खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कर दी गेंदबाजों की तुड़ाई, 20 छक्के- 13 चौके ठोक मात्र इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

Tagged:

Shivam Dube Vijay Hazare Trophy bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.