Shardul Thakur Biography
Shardul Thakur Biography

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography):

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर, दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. शार्दुल घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. शार्दुल एक हार्ड-हिटिंग तेज गेंदबाज हैं जो पिच पर जोरदार प्रहार करते हुए गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर स्विंग करा सकते हैं. शार्दुल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है. 

शार्दुल ठाकुर का जन्म और फैमिली (Shardul Thakur Birth and Family):

Shardul Thakur Family
Shardul Thakur Family

क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था. उनका पूरा नाम शार्दुल नरेंद्र ठाकुर है. उनके पिता नरेंद्र ठाकुर एक बिजनेसमैन हैं. उनकी माता का नाम हंसा ठाकुर है. उनकी एक बड़ी बहन भी है. 27 फरवरी 2023 को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी रचाई थी.

शार्दुल ठाकुर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी: 

शार्दुल ठाकुर का पूरा नाम शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
शार्दुल ठाकुर का उपनाम लॉर्ड ठाकुर
शार्दुल ठाकुर का डेट ऑफ बर्थ 16 अक्टूबर 1991
शार्दुल ठाकुर का जन्म स्थान पालघर, महाराष्ट्र
शार्दुल ठाकुर की उम्र 32 साल
शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर
शार्दुल ठाकुर की माता का नाम हंसा ठाकुर
शार्दुल ठाकुर की वैवाहिक स्थिति विवाहित
शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम मिताली पारुलकर

शार्दुल ठाकुर का लुक (Shardul Thakur‘s looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 66 किलोग्राम

शार्दुल ठाकुर की शिक्षा (Shardul Thakur’s Education):

शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल से पूरी की. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है.

शार्दुल ठाकुर का शुरुआती क्रिकेट करियर:

Shardul Thakur
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था. मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर में उनका घर था. शुरुआत में, शार्दुल प्रतिदिन सुबह अभ्यास के लिए मुंबई लोकल ट्रेन से जाते थे. बाद में, उनके कोच दिनेश लॉड ने उन्हें अपने घर में रहने के लिए कहा. फिर शार्दुल वहीं रहकर ट्रेनिंग लेने लगे. 2006 में स्कूल क्रिकेट मैच में उन्होंने 6 गेंदों पर छह छक्के लगाकर सुर्खियों में आ गए. करियर की शुरुआत में वे करीब 83 किलोग्राम वजनी थे. क्रिकेटर जहीर खान ने वजन कम करने की सलाह दी. इस सुझाव को शार्दुल ने सीधे दिल से स्वीकार किया और कुछ ही महीनों में 83 किलोग्राम से 70 किलोग्राम कम कर लिया. 13 किलोग्राम वजन कम करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. शार्दुल ने तब मुंबई की रणजी टीम में खेलना शुरू किया.

शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट करियर (Shardul Thakur’s Domestic Cricket Career):

नवंबर 2012 में, शार्दुल ठाकुर ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. हालाँकि, राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, उन्होंने अपने पहले चार मैचों में 82.0 की औसत से सिर्फ चार विकेट लिए. सीजन के अंत में, मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कुछ किलो वजन कम करने को कहा. शार्दुल मेहनती और अपने करियर के प्रति जुनूनी थे. इसलिए वह फिट होकर आए और अगले सीजन में 26.25 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए.

2014-15 के रणजी सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 10 मुकाबलों में 20.81 की औसत से 48 विकेट लेकर टॉर पर रहे. उन्होंने एक सीज़न में पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत ए टीम में ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलने का मौका मिला. बाद में उसी वर्ष बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अभ्यास टीम में शामिल हो गए. दक्षिण अफ्रीका में चार विकेट. 2015–16 सीज़न में रणजी ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में 8 विकेट लेकर मुंबई को विजयी बनाया.

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर (Shardul Thakur’s IPL Career):

Shardul Thakur
Shardul Thakur

घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 की आईपीएल नीलामी में उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. 2015 आईपीएल सीजन में शार्दुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने मैच में उन्होंने एक सफलता हासिल की. लेकिन 2016 की मेगा-नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने ठाकुर को खरीद लिया और वे एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले.

2018 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से उन्हें 26 लाख रुपये में खरीदा. शार्दुल ने चार आईपीएल सीजन सीएसके के लिए खेला. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. हालांकि, आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. शार्दुल ने 2023 सीजन में टीम के लिए 11 मैचों में 14.13 की औसत से 113 रन बनाए और 7 विकेट भी चटकाए.

शार्दुल ठाकुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shardul Thakur’s International Cricket Career):

वनडे क्रिकेट–

2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वे कोई भी मैच नहीं खेल पाए. 31 अगस्त 2017 को, शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. ठाकुर ने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज में कुल 6 विकेट लिए. तीसरे वनडे में बल्ले से 25 रन और 3 विकेट लेकर मैच प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. अपने पहले मैच में, उन्होंने 7 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. भारत के लिए अब तक उन्होंने 47 वनडे मैच खेले हैं और 65 विकेट हासिल किए हैं.

टी20 क्रिकेट–

21 फरवरी 2018 को शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. 2018 निदहास ट्रॉफी में खेलने के लिए उन्हें मार्च 2018 में चुना गया था. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में उन्होंने अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 देकर 4 विकेट लिए और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 29.33 की औसत से 6 विकेट लिए. शार्दुल ने भारत के लिए अब तक 25 टी20 मैच खेले हैं और 23.39 की औसत से 33 विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट–

शार्दुल ठाकुर ने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. लेकिन मैच में वह दाहिने पैर में खिंचाव के कारण केवल 10 गेंद फेंक सके. इसके बाद वह टीम से काफी समय तक बाहर रहे. जिसके बाद शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में अपनी पहली पारी में 67 रन बनाकर कुल 7 विकेट लिए. ठाकुर ने 2021 में इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी में उन्होंने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए. इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी पारी में 72 गेंदों में उन्होंने 60 रन बनाए. 

इसके अलावा, शार्दुल ने उस मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए.  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/61 आंकड़े भी बनाए. जिससे दक्षिण अफ्रीका को 229 रन पर ऑलआउट करने में भारत को मदद मिली. उन्होंने दूसरी पारी में 28 रनों की तेज पारी भी खेली, जिससे टीम को बढ़त मिली. हालांकि, भारत मैच हार गया. ठाकुर का उस मैच में 8/108 प्रदर्शन था.

शार्दुल ठाकुर का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shardul Thakur International Debut):

  • टेस्ट डेब्यू- 12 अक्टूबर 2018 बनाम वेस्टइंडीज, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम 
  • वनडे डेब्यू- 31 अगस्त 2017 बनाम श्रीलंका, आर.प्रेमदासा स्टेडियम 
  • टी20 डेब्यू- 21 फरवरी 2018 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सुपरस्पोर्ट पार्क

शार्दुल ठाकुर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Shikhar Dhawan’s Career Summary):

Shardul Thakur
Shardul Thakur

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 11 18 331 67 19.47 63.40 0 0 4
वनडे (ODI) 47 25 329 50 17.32 105.11 0 0 1
टी20 (T20) 25 6 69 22 23.0 181.58 0 0 0
आईपीएल (IPL) 86 34 286 68 11.92 140.2 0 0 1

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 11 19 880 31 3.64 28.38 8/108
वनडे (ODI) 47 46 2014 65 6.23 30.98 4/37
टी20 (T20) 25 24 772 33 9.15 23.39 4/27
आईपीएल (IPL) 86 83 2560 89 9.16 28.76 4/36

शार्दुल ठाकुर के रिकॉर्ड (Shardul Thakur Records):

  • हैरिस शील्ड ट्रॉफी 2006 में अपने स्कूल के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए और ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए.
  •  2012-13 के रणजी सीजन में, उन्होंने 6 मैचों में 26.25 के औसत से 27 विकेट लिए, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल थे.
  • शार्दुल ने रणजी सीजन 2013-14 के दस मैचों में 48 विकेट लिए. टूर्नामेंट में उनके 5 बार पांच विकेट लेने से उन्हें 20.81 की औसत के साथ सीजन खत्म करने में मदद मिली.
  • उन्होंने 2015-16 रणजी सीजन में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट लिए और मुंबई को 41वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया.

शार्दुल ठाकुर पसंद और नापसंद (Shardul Thakur’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम  ओवल क्रिकेट स्टेडियम, लंदन
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर
पसंदीदा फिल्म ज्ञात नहीं
पसंदीदा खाना  सी फुड
टीम के खिलाफ खेलना पसंद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान

शार्दुल ठाकुर की शादी (Shardul Thakur’s Marriage):

Shardul Thakur Marriage
Shardul Thakur Marriage

27 फरवरी 2023 को, भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने मुंबई में मराठी रीति-रिवाज से शादी की. दोनों ने लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद नवंबर 2021 में सगाई की थी. दोनों ने अपनी सगाई कुछ करीबी महमानों की मौजूदगी में बहुत निजी तरीके से की थी. शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर एक बिजनेश वुमेन हैं. मिताली “All the Jazz—Luxury Bakes” नाम की एक बेकरी की फाउंडर हैं. जो कस्टामाइज और स्पेशल केक बनाती है.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- मोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराहरविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंहमुकेश कुमार

शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ (Shardul Thakur Net Worth):

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर कमाई के मामले में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शार्दुल की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये है. शार्दुल बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-बी कैटेगरी के खिलाड़ी हैं. जिससे उन्हें प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. जबकि प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20I मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में खरीदा था. इसके अलावा वह कई ब्रांडों के विज्ञापन के जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनके होमटाउन में करोड़ों का एक फार्महाउस भी है. 

शार्दुल ठाकुर की कुल संपत्ति (Net worth) 40 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी 3 करोड़ रूपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख रूपये
वनडे मैच फीस 6 लाख रूपये
टी20 मैच फे 3 लाख रूपये
आईपीएल वेतन 10.75  करोड़ रूपये

शार्दुल ठाकुर ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Shardul Thakur Brand Endorsements):

  • Tata Power
  • Gillette 
  • Blitzpool
  • Howzat 
  • Khadim
  • SS Sports

शार्दुल ठाकुर कार कलेक्शन (Shardul Thakur Car Collection):

क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर के पास मंहगी और लग्जरी कारों का एक शानदार कार कलेक्शन है. इनमें मर्सिडीज एसयूवी और महिंद्रा थार जैसी कारें मौजूद है. मर्सिडीज एसयूवी की कीमत लगभग 2.23 करोड़ रुपये है, जबकि गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद आनंद महिंद्रा ने उन्हे महिंद्रा थार गिफ्ट किया था.

कार  कीमत
Mercedes SUV 2.23 करोड़ रुपये
Mahindra Thar 13.45 लाख रुपये

शार्दुल ठाकुर से जुडे़ विवाद (Shardul Thakur Controversy):

  • 2017 में, शार्दुल ठाकुर सचिन तेंदुलकर के बाद 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने, जिसके कारण सोशल मीडिया पर कई विवादास्पद टिप्पणियां की गई. बाद में विवाद के चलते उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर बदलकर 54 कर दिया था.
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान शुक्रवार को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे सभी पर भारी जुर्माना लगाया गया था. पंत और ठाकुर पर केवल जुर्माना लगाया गया, लेकिन आमरे को एक मैच के लिए निलंबित भी किया गया.

शार्दुल ठाकुर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Shardul Thakur): 

  • शार्दुल ठाकुर का जन्म महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र के बजाय मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चुना. 
  • शार्दुल ने 2012-13 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
  • 2006 में अपने स्कूल स्वामी विवेकानन्द के लिए खेलते हुए, शार्दुल ने हैरिस शील्ड में एक ओवर में छह छक्के लगाकर सुर्खियों में आ गए. 
  • पालघर में जन्में शार्दुल अपने घर से 100 किमी दूर मुंबई क्रिकेट की कोचिंग के लिए जाते थे. 
  • शार्दुल ठाकुर ने 2014-15 रणजी ट्रॉफी में 48 विकेट लिए थे, जो उस सीजन के लिए सबसे अधिक थे. इसके बाद उन्होंने 2015-16 सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 विकेट लेकर मुंबई को 41वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद की.
  • 2013-14 रणजी ट्रॉफी में शार्दुल मुंबई के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
  • शार्दुल ठाकुर पहले मोटे थे क्रिकेट खेलने के लिए सचिन तेंदुलकर ने उन्हें वजन कम करने का सुझाव दिया था. सचिन की सलाह पर शार्दुल ने कुछ ही महीनों में 13 किलो वजन कम किया था.
  • शार्दुल ठाकुर के पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं.
  • सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को लेकर हुए विवाद के कारण शार्दुल को अपनी जर्सी का नंबर बदलना पड़ा, जिससे वह 10 नंबर पहनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
  • 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आईपीएल में 20 लाख में साइन किया था.  
  • शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी.

शार्दुल ठाकुर की पिछली 10 पारियां ( Shardul Thakur’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट रन विकेट तारीख
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 24 & 2 1/101 26 दिसंबर 2023
बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय 1/59 19 अक्टूबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय 0/12 14 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय 1/31 11 अक्टूबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफ  एकदिवसीय 30 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 0/35 24 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 0/78 22 सितंबर 2023
बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय 11 3/65 15 सितंबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय 1/16 10 सितंबर 2023
नेपाल के खिलाफ एकदिवसीय 1/26 04 सितंबर 2023

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

FAQs:

Q. शार्दुल ठाकुर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

A. शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था.

Q. शार्दुल ठाकुर की उम्र कितनी है?

A. 32 वर्ष

Q. शार्दुल ठाकुर के पिता का क्या नाम है?

A. नरेंद्र ठाकुर

Q. शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या है?

A. मिताली पारुलकर 

Q. शार्दुल ठाकुर आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां