6,6,6,6,6,6..., 43 साल की उम्र में नहीं थम रहा शेन वॉटसन कहर, बुढ़ापे में भारत के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
Published - 11 Mar 2025, 10:58 AM

Table of Contents
Shane Watson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहर संन्यास के एक दशक बाद नहीं थम रहा है। 43 साल के हो चुके शेन वॉटसन इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कंगारुओं की कप्तानी संभाल रहे हैं और इस दौरान उनका बल्ला खूब आग उगल रहा है। शेन वॉटसन (Shane Watson) ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
लेकिन इसके बावजूद उनके बल्ले पर बिल्कुल भी जंग नहीं लगी है, जिस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में विरोधी टीमों पर प्रहार किया करते थे आज भी वह उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ इसी लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक तहलका मचा दिया है।
भारत के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में 5 मार्च 2025 को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स के सामने शेन वॉटसन की कप्तना वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम थी। लीग का यह 9वां मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जिसमें शेन वॉटसन (Shane Watson) का तूफान देखने को मिला था। इस मैच में इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यहीं फैसला पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।
शेन वॉटसन (Shane Watson) के साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉन मार्श के रूप में इंडिया मास्टर्स को शुरुआती विकेट जल्दी मिल गया था, लेकिन इसके बाद शेन वॉटसन के साथ बेन डंक ने मैदान पर जो तूफान मचाया उसकी उम्मीद इंडिया मास्टर्स के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं की थी। इस मैच में कंगारू कप्तान ने 52 गेंदों पर नाबाद 110 रन ठोके थे, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे और बेन डंक ने 53 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। बेन ने इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की कुटाई 249.5 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
वॉटसन (Shane Watson) और बेन डंक के धमाकेदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में सफल रहती है। 270 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स को सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने जबरदस्त शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद विकटों का पतन शुरू हो गया और पूरी भारतीय पारी 20 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भारत की ओर से सबसे अधिक 33 गेंदों पर 64 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे, लेकिन मास्टर-ब्लास्टर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया और भारत यह मुकाबला 95 रन से हार गया।
नहीं थम रहा वॉटसन का तूफान
अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के कप्तान शेन वॉटसन (Shane Watson) का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 177.50 की अद्भुत औसत और 199.43 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 355 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पिछली चार पारियों में से तीन शतक निकले हैं। वहीं, वह अब तक चार मैचों में 33 चौके और 25 छक्के ठोक चुके हैं। शेन वॉटसन (Shane Watson) ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स (122 नाबाद), इंडिया मास्टर्स (नाबाद 110) और वेस्टइंडीज मास्टर्स (107) के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका था, जबकि श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ उनकी पारी सिर्फ 17 रन पर समाप्त हो गई थी।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही फाइनल हुई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, CT 2025 वाले सिर्फ 2 खिलाड़ी बाहर
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर
Tagged:
sachin tendulkar International Masters League shane watson