क्रिकेट की दुनिया में अक्सर रिकॉर्ड बनते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ समय के बाद उसे तोड़ने वाले खिलाड़ी भी सामने नजर आने लगते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन नजर आता है. ऐसा ही कुछ रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान बनाया है. जिसे तोड़ पाना मौजूदा समय में नामुमकिन नजर आ रहा है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने रच दिया इतिहास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ने कोरोना वायरस आने के बाद खेली गयी पहली सीरीज में ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब उन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया तो उसके बाद एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पुरे कर लिए.
जबकि बल्ले के साथ उन्होंने 3284 से ज्यादा रन बनाये हैं. इतने रनों के साथ 500 विकेट लेने का कारनामा करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. कोई भी गेंदबाज इस आकड़े तक शायद ही पहुचने में सफल हो पायें. 500 टेस्ट क्रिकेट हासिल कर पाना सभी का सपना होता है. लेकिन अब तक मात्र 7 गेंदबाज ही ये कारनामा कर पायें हैं.
शेन वार्न को पीछे छोड़ा स्टुअर्ट ब्रॉड ने
ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 708 विकेट हासिल किये हैं. लेकिन रनों के मामले में वो पीछे छुट गये. शेन वार्न ने बल्ले के साथ 3154 रन ही बनाये हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड अभी 3 साल और खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके कारण ये कहा जा सकता है की वो विकेट के मामले में अभी और आगे जा सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले के नजर आ रहे हैं.
जिन्होंने 619 विकेट हासिल किये हैं. लेकिन बल्ले से मात्र 2506 ही बना पायें. इन खिलाड़ियों ने कई अहम मौके पर अपने बल्ले का जादू दिखाया है. जिसके कारण इन्हें मैच विनर गेंदबाज कहा जाता है. ब्रॉड का अधिकतम स्कोर 169 रनों का रहा है. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 140 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.94 के औसत के साथ 501 विकेट लिए हैं और साथ ही 18.98 के औसत से 3284 रन भी बनाए हैं.
इन गेंदबाजो ने हासिल किये हैं 500 विकेट
अब तक 7 तेज गेंदबाजो ने ये आकड़ा पार किया है. अर्ट ब्रॉड से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 का आंकड़ा छुआ था. आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे.