Shane Warne ने अश्विन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- इस दिग्गज का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
i hope Ashwin take 1000 wickets shane warne huge praise

भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस भारतीय क्रिकेटर की तारीफ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से कर दी है. अश्विन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में तो वो अपना कारनामा दिखा ही रहे हैं. इसके साथ ही सीमित फॉर्मेट के मुकाबलों में भी उनकी वापसी हो चुकी है. ऐसे में शेन वॉर्न (Shane Warne) का क्या कुछ कहना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

अश्विन और लियोन ले सकते हैं 1000 विकेट

 Shane warne on R Ashwin

दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अश्विन के साथ ही नाथन लियोन की भी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उनका मानना है कि ये दोनों स्पिनर आने वाले समय में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मौजूदा दौर की बात करें तो अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को टेस्ट प्रारूप का सबसे बेस्ट स्पिनर माना जा रहा है. पूर्व खिलाड़ी का तो ये भी कहना है कि ये दोनों स्पिनर 1000 विकेट अपने नाम कर सकते हैं.

इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कहा,

'मुझे उम्मीद है कि अश्विन और लियोन दोनों उनका और मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ये दोनों ही क्वालिटी ​स्पिनर टेस्ट क्रिकेट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाते हैं. मुझे लगता है कि जब आप एक तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए देखते हैं और एक बल्लेबाज उनसे आगे निकलने के प्रयास में रहता है तब वाकई में एक अच्छे स्पिनर के बीच की लड़ाई देखने को मिलती है.'

इन 2 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ने का है मौका

R Ashwin- Nathan Lyon

इसी सिलसिले में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"आप देखते हैं कि मुकाबला बड़ा होता है. यदि आप टेस्ट क्रिकेट में उन दो चीजों को देख सकते हैं, तो मुझे लगता है कि यह और भी मनोरंजक हो जाता है. मुझे उम्मीद है कि अश्विन और लियोन 1000 टेस्ट विकेट लेंगे. यह शानदार होगा."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेन वॉर्न (Shane Warne) और मुरलीधरन के नाम 709 और 800 विकेट दर्ज है. उनके अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 640 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. लेकिन, मौजूदा समय ककी बात करें तो 2 एक्टिव स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन का नाम है. जिन्होंने अब तक क्रमश: 430 और 415 विकेट झटके हैं. ये एकमात्र ऐसी जोड़ी है जिनके पास पूर्व दोनों क्रिकेटरों के आंकड़ों तक पहुंचने का खास मौका है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

Muttiah Muralitharan Shane Warne Nathan Lyon