Arjun Tendulkar: आईपीएल 2022 में इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. लेकिन, अर्जुन तेंदुलकर के पदार्पण का इंतजार और लंबा हो गया. उन्हें लेकर इस सीजन कई बार ये अटकलें लगाई गई कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा.
लेकिन, फैंस की ये तमन्नाएं सिर्फ धरी की धरी रह गई. जिसके बाद फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ भी लगाई थी. लेकिन, 15वें आईपीएल सीजन में Arjun Tendulkar को डेब्यू का मौका क्यों नहीं दिया गया इसे लेकर अब कोच ने बड़ा खुलासा किया है.
आखिर क्यों इस सीजन तेंदुलकर को नहीं मिला डेब्यू का मौका
Arjun Tendulkar मुंबई इंडियंस के साथ पिछले 2 साल से जुड़े हुए हैं. लेकिन, उन्हें अभी तक एक भी मैच नहीं उतारा गया है. ऐसे में इसे लेकर लगातार खड़े हो रहे सवालों पर अब फ्रेंचाइजी टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने चुप्पी तोड़ी है.
इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के मीडियम पेसर अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खुद से जोड़ा था. बॉन्ड ने उन्हें डेब्यू का मौका न देने के पीछे के बारे में स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,
'अभी उसे थोड़ा और काम करना होगा. जब आप मुंबई इंडियंस जैसी टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो स्क्वॉड में चुने जाना अलग बात है लेकिन, प्लेइंग XI में जगह कमानी पड़ती है. उसे अभी और कड़ी मेहनत और सुधार की जरूरत है.'
उम्मीद है जल्द ही प्लेइंग इलेवन में बनाएंगे जगह : शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,
'जब आप इस लेवल पर खेल रहे होते हैं, तो सबको मौका देने के बीच एक पतली सी लाइन होती है. लेकिन, आपको अपनी जगह कमानी होती है. अर्जुन (Arjun Tendulkar) को अपनी बैटिंग और फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है, इससे पहले उन्हें टीम में जगह मिले. उम्मीद करता हूं कि वह इस सुधार के साथ प्लेइंग XI में जगह बनाएंगे.'
फिलहाल शेन बॉन्ड के इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि उन्हें अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ कैंप साझा करते हुए देखा जा सकता है.