बैक टू बैक 3 मैच हारने के बाद अब मुंबई इंडियंस करेगी बदलाव, खुद कोच ने दिया बड़ा बायन

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shane Bond

Shane Bond: आईपीएल 2022 में 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. एमआई ने अब तक इस सीज़न तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ मुंबई की गेंदबाज़ी ने काफी निराश किया था. लेकिन अब आरसीबी के खिलाफ चौथे मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने बड़ा बयान दिया है.

Shane Bond ने गेंदबाज़ों से की है बदलाव की उम्मीद

Shane Bond

मुंबई इंडियंस के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चौथे मुकाबले से पहले अपनी टीम के गेंदबाज़ों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही गेंदबाज़ों की बदलाव की उम्मीद होगी. शेन बॉन्ड ने कहा,

"इसे ठीक करना काफी आसान है. अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप बदलाव देखेंगे. जैसा की मैंने कहा है , हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है. हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी."

केकेआर के खिलाफ मुंबई ने शुरुआत में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करके दिखाई थी. लेकिन अंत में आके पैट कमिंस ने पूरे खेल का रुख बदल दिया. कमिंस ने मात्र 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने दम पर पूरा मुकाबला जितवा दिया.

"वेंकटेश अय्यर को रोकने में हुए थे कामयाब"

Shane Bond

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी कोच (Shane Bond) ने एमआई के गेंदबाज़ों के बारे में यह भी कहा कि केकेआर के खिलाफ वेंकटेश अय्यर को टीम काफी हद तक रोकने में कामियाब रही थी. शेन बॉन्ड ने कहा,

"हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है."

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 10 अप्रैल को आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें मुंबई के गेंदबाज़ अपनी तकदीर को ज़रूर बदलना चाहेंगे.

Mumbai Indians IPL 2022 Shane Bond MI vs RCB 2022