IPL 2022

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को इंडिया का त्यौहार माना जाता है. हर साल जब इस लीग का आगाज़ होता है तो लोग इसे बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. आईपीएल में होने वाले रोचक मुकाबलों को देखने का आनंद हर कोई लेना चाहता है. जिसके चलते आईपीएल की व्यूवरशिप भी कमाल की रहती है. हालांकि इस साल ऐसा नहीं हुआ है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे हफ्ते की व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली है. 26 मार्च से इस रिच कैश इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हुआ था.

आईपीएल व्यूवरशिप में हुई 33 प्रतिशत गिरावट

IPL 2022

आपको बता दें कि आईपीएल के 15वें संस्करण के दूसरे हफ्ते में आईपीएल की व्यूवरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे हफ्ते में व्यूवरशिप की संख्या में 33 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. जोकि काफो हैरान करने वाली बात है.

BARC की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले हफ्ते में आईपीएल की विवारशिप 3.57 मिलियन थी जबकि दूसरे हफ्ते में महज़ 2.52 मिलियन तक ही रही. गौरतलब है कि, इस बार सिर्फ सीज़न ओपनर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में और पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के मैच में ही 100 मिलियन से उपर देखने वाले यूज़र्स का आंकड़ा पार हुआ था. BARC यानी टेलीविज़न व्यूवरशिप मॉनिटरिंग एजेंसी ऐसे यूज़र्स को काउंट करता है, जिन्होंने टीवी पर आईपीएल को एक मिनट से ज़्यादा देर देखा हो.

केकेआर है इस वक्त टेबल टॉपर्स

KKR 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक इस सीज़न में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. ऑक्शन के दौरान केकेआर ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. जिससे अब केकेआर की टीम इस सीज़न ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखा रही है.

इस सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर केकेआर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है. टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम का खेल और निखर कर आ रहा है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस के आने से अब टीम और ज़्यादा मज़बूत लग रही है. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 10 अप्रैल को है.