इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक Shan Masood ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज
Published - 07 Oct 2024, 11:13 AM

Shan Masood: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान खुद अपनी टीम को लीड करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ उन्होंने टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी कप्तानों के शतक के सूखे को भी खत्म किया और एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली इस पारी से क्या नए आयाम हासिल किए हैं।
यह भी पढ़िए- Team India ने बांग्लादेश को ग्वालियर में पीटकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म
इंग्लैंड के खिलाफ Shan Masood का शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। 8 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहली सफलता मिली जब सैं अय्यूब 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शान मसूद (Shan Masood) ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 102 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। अपनी इस पारी के के दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। उनके साथ अब्दुल्लाह शफीक ने भी पारी को आगे बढ़ाया।
Shan Masood ने रचा इतिहास
शान मसूद (Shan Masood) के बल्ले से ये शतक 4 सालों के बाद आया है। यह उनके करियर का 5वां शतक है और इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में साल 2020 में लगाया था। उन्होंने अपना अर्धशतक 43 गेंदों में जड़ा और इसी के साथ पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 50 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। शान मसूद (Shan Masood) ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 के बाद से सबसे तेज शतक लगाया है। उन्होंने बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ा है। बाबर ने साल 2019 में श्रीलंका के सामने 118 गेंदों में शतक जड़ा था।
पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में हार झेलने के बाद इंग्लैंड को बिल्कुल उम्मीद नहीं होगी कि पाकिस्तानी टीम इस तरह से कमबैक कर सकती है। पहली पारी में बल्लेबाजों ने फैंस को खुश होने का मौका जरूर दिया है। लेकिन अभी इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी बाकि है तो ये देखना होगा कि आखिर कब तक पाकिस्तानी फैन खुश रह पाते हैं।
यह भी पढ़िए- INDW vs PAKW मैच में दर्शक बने Jasprit Bumrah, बोले- 'इस बार मैं दूसरी तरफ हूं'
Tagged:
pakistan cricket Shan Masood PAK vs ENG