INDW vs PAKW मैच में दर्शक बने Jasprit Bumrah, बोले- 'इस बार मैं दूसरी तरफ हूं'

महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात आती है हर तरफ रोमांच बढ़ जाता है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah)...

author-image
CAH Cricket
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात आती है हर तरफ रोमांच बढ़ जाता है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नजर आए। 

जस्सी इस मैच में भारतीय महिला टीम का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बातचीत में उन्होंने आईसीसी की मैच प्रैजेंटेटर से बात करते हुए भारतीय टीम का सपोर्ट किया और कई बड़ी बातें भी कही हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा। 

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: 3 साल बाद Team India में वापसी कर इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी

Team India का मैच देखने पहुंचे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है। और कहा है कि वो हर खिलाड़ी को पूरा समर्थन कर रहे हैं। आईसीसी की मैच प्रैजेंटेटर संजा गणेशन से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस बार मैं मैदान के दूसरी तरफ हूं और टीम इंडिया का समर्थन कर रहा हूं। ,हां की एनर्जी शानदार है। मैं किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लूंगा टीम की जीत में हर एक खिलाड़ी की भूमिका अहम हो जाती है और मैं हर खिलाड़ी के समर्थन में हूं।”

Team India ने पाकिस्तान को हराया

Jasprit Bumrah

महिला टी20 विश्व कप 2024 के इस मैच में बारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में अगले दौर में क्वालीफाई करने के लिए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी था। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान 20 ओवरों में केवल 105 रन ही बना पाई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 

विश्व कप जीत में Jasprit Bumrah की अहम भूमिका 

Jasprit Bumrah

हाल ही में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की थी जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका को बड़े ही करीबी अंतर से हराया था। उस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। भारत के गेंदबाजी यूनिट ने उनके नेतृत्व में सानदार प्रदर्शन किया।  

यह भी पढ़िए- Team India ने बांग्लादेश को ग्वालियर में पीटकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म

jasprit bumrah IND vs PAK Women T20 World Cup