मोहम्मद शमी के भाई ने किया विजय हज़ारे ट्रॉफी में डेब्यू, तो भारतीय तेज गेंदबाज ने दी बधाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोहम्मद शमी

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे बिखेर ही रहे हैं। लेकिन अब उनके छोटे भाई ने भी क्रिकेट के मैदान पर अपने पहला कदम रखा है।जी हां, शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए अपना घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया है।  शमी ने खुद इस बात की जानकारी शेयर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया।

मोहम्मद शमी ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिवार के लिए आज बहुत ही खास दिन है। शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ बंगाल की तरफ विजय हजारे टूर्नामेंट के जरिए अपना घरेलू डेब्यू मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। इस बात की जानकारी साझा करते हुए मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-

"मेरे भाई को विजय हजारे में डेब्यू करने की बहुत-बहुत बधाई हो। हम सभी इस पल का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। तुमने अपने सपने की ओर एक कदम बढ़ाया है। इसी तरह मेहनत करते रहो।"

सैयद मुश्ताक अली में करने वाले थे डेब्यू

मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ 2020-2021 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन फिर वह डेब्यू से चूक गए। लेकिन आखिरकार अब उन्होंने विजय  हजारे टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में अपना कदम बढ़ाया है। शमी के ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस उनके भाई को ट्विटर पर बधाई व शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

चोट से जूंझ रहे हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा वक्त में भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा रहते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट के बाद से वह अपनी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ टी20आई सीरीज के लिए जो टीम चुनी है, उसमें शमी का नाम नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह इसके बाद तीन मैचों की वनडे टीम में शामिल हो सकते हैं।

टीम इंडिया मोहम्मद शमी भारत बनाम इंग्लैंड