बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी Shakib-Al-Hasan इस वक्त काफी चर्चा में हैं, जिसका कारण हैं उनका एक वायरल वीडियो। असल में ढ़ाका लीग में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंपायर के साथ बदत्तमीजी की और स्टंप को उखाड़कर फेंक दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया। जिसके बाद Shakib-Al-Hasan ने अपनी इस हरकत के लिए फैंस व अंपायर से मांफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
Shakib-Al-Hasan ने मांगी माफी
ढ़ाका लीग में अंपायर के साथ की गई बदत्तमीजी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फैंस की नाराजगी सामने आई। इसके बाद Shakib-Al-Hasan ने भी अंपायर व फैंस से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,
'मुझे अपना आपा खोने और सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए बेहद खेद है, खासकर जो घर से मैच को देख रहे थे। मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी लेकिन कभी-कभी सभी यह दुर्भाग्य से होता है। 'मैं इस मानवीय त्रुटि के लिए टीमों, प्रबंधन, टूर्नामेंट अधिकारियों और आयोजन समिति से माफी मांगता हूं। भविष्य में मैं इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगा। आप सभी को धन्यवाद और प्यार।'
उठ रही है शाकिब के बैन की मांग
Shakib-Al-Hasan द्वारा की गई इस शर्मिंदगी भरी हरकत से फैंस काफी नाराज हैं, वह सोशल मीडिया पर उनके बैन तक की मांग कर रहे हैं। बता दें, साल 2019 में आईसीसी ने फिक्सिंग के मामले में शाकिब पर एक दो साल का बैन लगाया था, लेकिन बाद में एक साल का बैन माफ कर दिया गया था।
लेकिन अब एक बार फिर वह यकीनन आईसीसी की रडार पर हो सकते हैं। ढाका लीग का ये मैच 7 जून को खेला गया था, लेकिन वीडियो 11 जून को सामने आई और उसी के बाद ही शाकिब ने माफी भी मांगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब अंपायर ने उनकी अपील पर आउट नहीं दिया, तो वह आपा खो बैठे और अंपायर के साथ बदसलूकी करने लगे और स्टंप भी उखाड़कर फेंक दिए।
उठी बैन की मांग
Reprimand or ban Shakib for few games can’t take these unsportsmanlike behaviour in a cricket game… https://t.co/IzxXmM7Iqr
— Abilash Kumar (@abilashk99) June 11, 2021
#ShakibAlHasan apologises for his on-field behaviour during #DhakaLeague match wherein he was seen kicking the stumps and arguing with umpire after failed appeal.
No apology should spare Shakib from a ban. That was disgraceful. pic.twitter.com/0wCq5iKrRo
— Subhayan Chakraborty #MaskUp (@CricSubhayan) June 11, 2021
Such behaviour not acceptable at all
— Vidhu Pal (@vidhu_pal) June 11, 2021