एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये मैच खेला गया, जिसमें बाबर आजम एंड कंपनी ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, इस मैच को गंवा देने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश हुए और पाकिस्तान टीम की तारीफ करते दिखाई दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान देते हुए उन्होंने (Shakib Al Hasan) कहा कि पाकिस्तान विश्व की नंबर-1 टीम है और उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
हार के बाद निराश हुए Shakib Al Hasan
मैच गंवा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की और हमने मामूली से शॉट्स खेले। उनका मानना है कि अगर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर लेते तो टीम ये मैच जीत सकती थी। शाकिब अल हसन ने कहा,
"हमने शुरुआत में ही मैच गंवा दिया था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और हमने मामूली से शॉट्स खेले। इस तरह की विकेट पर हमें 10 ओवरों में चार विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। हमारी बहुत अच्छी साझेदारी हुई थी और हमें 7-8 ओवर में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहना चाहिए था। मेरे आउट हो जाने के बाद कोई भी पार्ट्नर्शिप नहीं हुई। इस पिच पर हमने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की। हमें इस हार को भूलना होगा और अगले मैच की ओर बढ़ना होगा क्योंकि कुछ दिनों में हमें एक और मैच खेलना है।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Shakib Al Hasan ने की पाकिस्तान टीम की तारीफ
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान को विश्व की नंबर-1 टीम बताया। उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान नंबर एक टीम हैं, उनके पास तीन विश्व स्तरीय फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं। अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो उनके बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो जाएगा। हमारा गेंदबाजी विभाग इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस मोमेंट में बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। हमें लगातार बने रहने की जरूरत है और हम यही करने की कोशिश करेंगे। हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। दुर्भाग्य से हमें विकेट नहीं मिल सके। उम्मीद है कि हम कोलंबो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 38.4 ओवर में ऑलआउट होकर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान टीम ने इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत 39.3 ओवर में 194 रन बना दिए और 7 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर