TNPL 2023 Final: तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( TNPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला लायका कोवई किंग्स और नेल्लाई रॉयल किंग्स (LKK vs NRK) के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करके हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स 101 रन पर ही सिमेट गई. जिसकी वजह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अगुवाई वाली टीम ने इस खिताबी मुकाबले को 104 रनों जीत लिया.
TNPL 2023 Final: शाहरुख खान की टीम ने जीता खिताब
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अगुवाई वाली लायका कोवई किंग्स ने 12 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( TNPL 2023 Final) के फाइनल में नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रन से हरा दिया और इस खिताबी मुकाबले को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया.
इस मैच में सुरेश कुमार 57, मुकिलेश ने नाबाद 51 और अतीक उर रहमान ने 21 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.जबकि कप्तान शाहरुख खान 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
झटवेध सुब्रमण्यन LKK की जीत के रहे हीरो
लायका कोवई किंग्स की खिताबी जीत के हिरो 23 साल के झटवेध सुब्रमण्यन (Jhatavedh Subramanyan) रहे. जिन्होंने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. झटवेध सुब्रमण्यन ने खिफायती गेंदबाजी करते हुए फाइनल मैच में 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 बड़े विकेट नाम नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच के खिताफ से भी सम्मानित किया गया.
Shahrukh Khan ने TNPL 2023 में जीती पर्पल कैप
तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( TNPL 2023 Final) में चैंपियन टीम के विजेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बल्लेबाजी में कोई खास खमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि उन्हें ताबड़तोड़ बलल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. उन्होंने इस सीजन में 7, 2, 53, 11, 18, 17, 25 की पारी खेली. जबकि दो मैच उनकी बैटिंग नहीं आ सकी.
वहीं शाहरुख खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए. जिसकी वजह वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में पर्पल कैप का खिताब अपने नाम करने में सफल रहें. उन्होंने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने खाते में जोड़े.