पहलगम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने उगला जहर, भारत सरकार ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Published - 30 Apr 2025, 01:42 PM

Shahid Afridi

Shahid Afridi: पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। भारतीय सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते को रद्द कर देने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस बीच पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी भारत के खिलाफ बहुत कुछ बोलते नजर आए। वहीं, अब भारत सरकार ने उनकी इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया है।

शाहिद अफरीदी के खिलाफ भारत सरकार का एक्शन

SHAHID AFRIDI

22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बन गया है। इसकी वजह से भारतीय सरकार ने सिंधु जल समझौता तोड़ते हुए पाकिस्तान का पानी भी रोक दिया है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपनी तीखी बयानबाजी करते नजर आए हैं। पहलगाम अटैक के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ बहुत कुछ बोला है, जिसका अब भारत सरकार ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, इंडियन में उनका यूट्यूब चैनल बैन हो गया है।

आर्मी के खिलाफ दिया था बयान

शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले एक टीवी कार्यक्रम मेंभारतीय सेना के लिए नालायक और निकम्मा जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उनकी इन टिप्पणियों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा था, “कारगिल में भी हार गया था, पहले से ही इतना गिरे हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय!” गब्बर के इस ट्वीट का पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी (Shahid Afridi) के पास कोई जवाब नहीं था तो उन्होंने इसके बदले में चाय ऑफर कर दी।

भारत पर लगाए आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस कड़ी में उन्होंने ये भी दावा किया है कि भारत खुद ही अपने लोगों को मरवाकर पाकिस्तान पर आरोप लगा देता है। उनके बयानों के कारण भारत सरकार ने उनके यूट्यूब चैनल पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि वह पहले पाकिस्तान खिलाड़ी नहीं हैं जिनका चैनल भारत में बंद किया गया है। शोएब अख्तर, बासित अली, राशिद लतीफ और तनवीर अहमद का चैनल भी ब्लॉक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: मात्र IPL 2025 प्रदर्शन को देख इस खिलाड़ी की अजीत अगरकर चमका सकते हैं किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भेजकर करेंगे बड़ी गलती

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, 2026 में इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Tagged:

Shahid Afridi Pakistan Cricket Team shikhar dhawan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर