"पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है..." पाकिस्तान टीम की बुरी हालत देख इस क्रिकेटर का फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई PCB को खरी-खोटी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। 16 मार्च को दोनों टीमों के बीच पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

Pakistan Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। 16 मार्च को दोनों टीमों के बीच पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया है। वह एक खिलाड़ी के चयन को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने सिलेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई। 

“पाकिस्तान क्रिकेट ICU में हैं”

pakistan team

दरअसल, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में ऑलराउंडर शादाब खान को शामिल किया है, जिससे पूर्व कप्तान बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। बोर्ड के इस फैसले को उन्होंने गलत ठहराया और कहा कि,

“उन्हें (शादाब) किस आधार पर वापस बुलाया गया है? घरेलू क्रिकेट या अन्य किसी भी प्रदर्शन में उनके क्या प्रदर्शन हैं कि उन्हें फिर से चुना गया है. हम हर बार तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई इवेंट आता है और हम फ्लॉप हो जाते हैं तो हम सर्जरी की बात करते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.”

रणनीतियों को बताया गलत 

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो उससे टीम को काफी नुकसान होता है। क्योंकि वह अपने हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बनाने में लग जाता है और इसकी वजह से काफी बदलाव होते है। उन्होंने दावा किया कि,

“बोर्ड के फैसलों और नीतियों में कोई निरंतरता, स्थिरता नहीं है. हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ियों को बदलते रहते हैं, लेकिन अंत में बोर्ड के अधिकारियों की जवाबदेही क्या है? जब कप्तान और कोचों के सिर पर लगातार तलवार लटक रही हो तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है?”

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता 

गौरतलब यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। सलमान अली आगा इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। जबकि कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं, बात की जाए उपकप्तान की तो शादाब खान दोबारा से यह पद हासिल करने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, इस फैसले से शाहिद अफरीदी बिल्कुल भी सहमत नहीं है। बता दें कि शादाब खान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चयन नहीं हुआ था। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन चुका है ये खिलाड़ी, रोहित-विराट से ज्यादा उठा रहा है टीम का बोझ

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6...., इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लुट ली महफील, अकेले ही ठोक डाले 405 रन, सभी के उड़ाए होश

Shahid Afridi Pakistan Cricket Team shadab khan Champions trophy 2025