England Cricket Team: टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं बल्कि लंबी पारी अहम होती है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि जो बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा समय बिताता है, उसे महान बल्लेबाज कहा जाता है। क्योंकि इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए धैर्य की जरूरत होती है। इसका बेहतरीन उदाहरण इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ने दिया है। इंग्लिश बल्लेबाज ने मैदान पर काफी समय बिताया। सिर्फ समय ही नहीं बल्कि रन भी बनाए, वो भी शानदार तरीके से। उन्होंने अकेले ही 405 रनों की पारी खेली। अब आइए जानते प्लेयर के बारे में....?
England Cricket Team के खिलाड़ी ने मचाई हलचल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/8YVuGYby0g5uEXovbXQd.jpg)
दरअसल 37 साल पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट ब्रिटैनिक एश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप खेला गया था। इस मैच में वॉर्सेस्टरशायर और समरसेट आमने-सामने थे। वॉर्सेस्टरशायर ने यह मैच 214 रनों से जीत लिया। उनकी जीत में ग्रीम हिक ने काफी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अकेले इस मैच में इतने रन बनाए, जितने कोई टीम नहीं बना सकती। उन्होंने 405 रनों की पारी खेली। यह किसी टीम का स्कोर नहीं है। बल्कि यह किसी एक बल्लेबाज का स्कोर है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/9471b1d1-ed3.png)
ग्रीम हिक ने बनाए 405 रन
इंग्लैंड (England Cricket Team) के ग्रीम हिक ने यहां अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और वे टेस्ट के ऐसे महान बल्लेबाज हैं। उन्होंने 469 गेंदों पर 405 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 45 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनकी बदौलत वॉर्सेस्टरशायर ने 628 रन बनाए। यह उनका सिर्फ पहली पारी का स्कोर था। जवाब में उन्होंने 222 और 192 रन बनाए। नतीजतन, वॉर्सेस्टरशायर ने 214 रनों से जीत दर्ज की।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा उनका सफर
हिक ने 526 फर्स्ट क्लास मैचों में 52.23 की औसत से 41112 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 405 रन है और उन्होंने 136 शतक और 158 अर्धशतक भी लगाए हैं। हिक ने 651 लिस्ट ए मैचों में भी हिस्सा लिया है। इनमें उन्होंने 41.30 की औसत से 40 शतक और 139 अर्धशतकों के साथ 22059 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 172 रन है। हिक ने 37 टी20 मैच भी खेले हैं और 36.39 की औसत से 1201 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़िए: किवी टीम के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा बाहर, घमंडी खिलाड़ी कप्तान