दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की पारी के बाद शाहिद अफरीदी ने की भारतीय कप्तान की तारीफ

Published - 19 Sep 2019, 08:30 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:21 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से विश्व भर को प्रभावित किया है. विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतरता है. वो लगातार रन बनाते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली जैसा बल्लेबाज मौजूदा समय में कोई और नहीं है. अब ये बात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी मानते हैं.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन बनाए

picture credit bcci

भारत की टीम घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है. जिस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. अब दूसरा मैच मोहाली में खेला जा रहा था. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 149 रन बनाये थे.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा का विकेट गिरा. जिसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये. उन्होंने मैच में भारतीय टीम के लिए 72 रनों की पारी खेली और अंत तक क्रीज पर जमें रहे. जो उनकी मानसिक क्षमता को भी दिखाता है.

आईसीसी के साथ शाहिद अफरीदी ने भी की विराट कोहली की तारीफ

अपने इस पारी के बाद विराट कोहली फिर से एकमात्र खिलाड़ी बन गये है. जिनका तीनो फोर्मेट में औसत से 50 से ऊपर का है. ये रिकॉर्ड आईसीसी ने पोस्ट किया तो उसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि

" आपको बधाई हो विराट कोहली और विश्व के महान खिलाड़ी हो. उम्मीद करता हूँ आपको इसी तरह सफलता मिलती रहे. आप पुरे विश्व भर के क्रिकेट फैन्स का ऐसे ही मनोरंजन करते रहे."

अब बैंगलोर में होगा सीरीज का आखिरी मैच

डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को बैंगलोर में खेला जायेगा. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने का प्रयास करेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम कोशिश करेगी की वो मैच जीत कर सीरीज को बराबर कर सके. अगले मैच में दोनों टीमें बदलाव के बारे में नहीं सोच रही होगी.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम शाहिद अफरीदी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम