अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने बुधवार को ताजी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी कर दी है। 8 मार्च को जारी की गई रैंकिंग में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को काफी इज़ाफ़ा हुआ है। लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि टेस्ट बोलर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर दो गेंदबाज काबिज हो गए हैं। जिसमें से एक बॉलर भारतीय है और दूसरा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का। आइए जानते हैं कि कौन है ये दोनों खिलाड़ी.....
एक साथ नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने ये दोनों खिलाड़ी
पिछले बार आईसीसी द्वारा जारी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को पछाड़कर नंबर-1 गेंदबाज का ताज हासिल किया था। नतिजन, जेम्स को नंबर-2 बनकर ही संतुष्ट होना पड़ा था। लेकिन 8 मार्च को रिलीज हुई रैंकिंग में ये दोनों ही टॉप गेंदबाज बन गए हैं। क्योंकि अश्विन और जेम्स के खाते में कुल 859 अंक जमा हो गए हैं। वहीं, लगभग सात महीनों से क्रिकेट से दूर रह रहे जसप्रीत बुमराह को एक साथ नीचे आना पड़ा। जिसके बाद अब वह छठे पायदान पर काबिज हैं। उनके स्थान पर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में नहीं किया शामिल, तो हाथ से निकल जाएगा WTC फाइनल का टिकट
ICC Test Ranking: ऑलराउंडर में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी भारतीय खिलाड़ियों का जकवा बरकरार है। करीब छह महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने वाले रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसका उनको इनम भी मिला। क्योंकि ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जडेजा विश्व के नंबर-1 के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनके नाम इस समय 445 अंक हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जिन्हें 363 अंक मिले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर जारी टेस्ट मैच का हिस्सा हैं और इन्हें अपना अगला मुकाबला 9 मार्च से खेलना है।
यह भी पढ़ें: फैंस बोले- जडेजा…जडेजा, कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर का ठनका माथा, दी जान से मारने की धमकी, VIDEO वायरल