शाहीन अफरीदी का दावा बाबर आजम से भी बड़ा बल्लेबाज बनेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, तोड़ेगा कई रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shaheen Afridi का दावा बाबर आजम से भी बड़ा बल्लेबाज बनेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, तोड़ेगा कई रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले है। 7 से 28 अक्टूबर तक दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके शुरू होने से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबाब कायम कर सकता है। उन्होंने (Shaheen Afridi) पाकिस्तान टीम के 24 साल के हाथ के बल्लेबाज को भविष्य का सुपरस्टार कहा है।

Shaheen Afridi ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफ्रीदी (Shaheen Afridi) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि पाक टीम के युवा बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सुपरस्टार बन सकते हैं. 24 साल के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है.

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन औसत से रन बनाकर उन्होंने दर्शकों को प्रभावित किया है. ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी का मानना है कि उन्हें अब्दुल्ला शफीक से काफी सारी उम्मीदें हैं. साथ अनुभवी गेंदबाज ने दावा किया है कि वह बहुत से अपने नाम दर्ज करने वाले हैं.

"उनसे काफी उम्मीदें हैं" Shaheen Afridi

शाहीन शाह (Shaheen Afridi) अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा कि, “अब्दुल्ला शफीक से काफी उम्मीदें हैं और मेरा मानना ​​है कि वह कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे.”

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अब्दुल्ला शफीक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दो मुकाबले खेलते हुए उनके बल्ले से 10.50 की औसत से 42 रन ही निकले हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया है। लिहाजा, इस सीरीज में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होगी।

Shaheen Afridi आएंगे इस सीरीज में नजर

बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन शफ अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। एक मैच की दो पारियों वह दो ही विकेट झटक पाए थे। जबकि उन्हें दूसरा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापसी बुला लिया है। कप्तान शान मसूद और टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने के लिए वह जमीन आसमान एक कर देंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आज़म, मीर हमज़ा, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफ़रीदी

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के इस बूढ़े खिलाड़ी पर कोई नहीं खेलेगा दांव, मिट्टी में मिल जाएगी IPL खेलने की तमन्ना

यह भी पढ़ें: ENG vs AUS 4th ODI Match Report: ब्रुक और लिविंगस्टोन ने कर दी ऑस्ट्रेलिया की खाट खड़ीऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरन ग्रीन का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा बना हुआ मुश्किल

Pakistan Cricket Team Shaheen Afridi Abdullah Shafique PAK vs ENG